इन जानवरों को नहीं लगती है ठंड, स्नोफॉल और बर्फ में घूमते हैं बाहर



<p>दुनियाभर के कई देशों में इस समय जमकर ठंडी पड़ रही है. कुछ जगहों पर तो तापमान माइनस में चला गया है. ऐसे में इंसानों के साथ जानवरों को भी दिक्कत का सामन करना पड़ रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ जानवर ऐसे होते हैं, जिन्हें ठंड नहीं लगती है और वो बहुत आसानी से बर्फ में घूमते हैं. जी हां, आज हम आपको एक ऐसे जानवर के बारे में जो बर्फ पड़ने पर भी घूमता रहता है.&nbsp;</p>
<h2>माइनस में जा रहा तापमान</h2>
<p>भारत समेत दुनिया के अधिकांश देशों में ठंड पड़ रही है. कुछ जगहों पर तो लोग ठंड के कारण बाहर निकलने से भी डर रहे हैं. क्योंकि वहां पर तापमान माइनस में जा रहा है. इतना ही नहीं ठंड बढ़ने से इंसानों के साथ जानवरों को भी दिक्कत हो रही है, कई बार स्थिति इतनी गंभीर बन जाती है कि ठंड के कारण जानवरों की मौत भी हो जाती है. लेकिन कुछ जानवर ऐसे भी हैं, जो इस ठंड में बर्फ में घूमते हैं और उन्हें ठंड नहीं लगती है. जी हां, आज हम आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बताएंगे, जो बर्फ और स्नोफॉल होने पर भी बाहर घूमता है.&nbsp;</p>
<h2>इन जानवरों को नहीं लगती ठंड</h2>
<p>धरती पर कई ऐसे जानवर हैं, जिन्हें ठंड नहीं लगती है. इसमें ग्रेट ग्रे उल्लू भी है, जिसे ठंड का पता नहीं चलता है. इसके अलावा मस्कॉक्सन नाम का एक भेड़ भी है, जिसे ठंड नहीं लगती है. वो उन से भी ज्यादा गर्म होता है. इसके अलावा कहा जाता है कि टाइगर्स को भी ठंड नहीं लगती है. वहीं टाइगर्स की प्रजाति में ही एक स्नो लैपड होता है, जो सिर्फ पहाड़ी क्षेत्रों में ही पाया जाता है.</p>
<h2>ध्रुवीय भालू बर्फ में सोने में माहिर</h2>
<p>अब आप ये सोचिए कि ठंड में इंसान को बाहर निकलने में दिक्कत होती है, तो कोई व्यक्ति बर्फ में ज्यादा देर तक कैसे रह सकता है. लेकिन ध्रुवीय भालू एक ऐसा जानवर है, जो बर्फ में हमेशा रहता है. इतना ही नहीं वो बर्फ में सो भी सकता है. क्योंकि ध्रुवीय भालू को भी ठंड नहीं लगती है, ये भालू अपनी त्वचा के 4 इंच नीचे तक चर्बी की परत बना लेता है. यही कारण है कि उसे ठंड नहीं लगती है और वो स्नोफॉल और बर्फ में घूमता रहता है. &nbsp;</p>
<p>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/gk/up-to-what-decibel-can-a-song-be-played-at-a-party-on-new-year-know-what-are-the-rules-2852444">न्यू ईयर पर पार्टी में कितने डेसीबल तक बजा सकते हैं गाना? जानिए क्या है नियम</a></p>



Source link

x