इन देशों में कमाने के साथ सबसे ज्यादा खर्च करते हैं लोग? हैरान करने वाले हैं आंकड़े



<p>काम क्यों करते हैं? अगर आपसे कोई ये सवाल पूछता है, तो आप जवाब देंगे कि पैसा कमाने के लिए करते हैं. आज के वक्त हर इंसान सुख-सुविधाएं चाहता है. ये सुविधाएं पैसों से ही पूरा हो सकता है. यही कारण है कि बहुत सारे लोग अच्छे पैकेज के लिए दूसरे देशों में काम करने के लिए भी जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस देश में लोग सबसे अधिक कमाते और खर्च करते हैं? आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.&nbsp;</p>
<h2>पैसा सबकी जरूरत</h2>
<p>आज के वक्त अच्छे जीवन और लाइफस्टाइल के लिए पैसा होना बहुत जरूरी है. क्योंकि बिना पैसों के आप अपनी सुविधाओं को पूरा नहीं कर सकते हैं. यही कारण है कि आम इंसान अच्छे पैकेज, बिजनस के मौकों के लिए दूसरे देशों का रूख भी कर रहा है. आज हम आपको दुनिया के उन टॉप देशों के बारे में बताएंगे, जहां सबसे अधिक सैलरी मिलती है.</p>
<h2>इस देश में मिलती है अच्छी सैलरी?</h2>
<p>अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि किस देश में अच्छी सैलरी मिलती है. वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा औसत सैलरी वाले देशों की लिस्ट में लक्जमबर्ग है. यहां औसत हर व्यक्ति की आय 131,380 डॉलर है. इसके बाद स्विट्जरलैंड, सिंगापुर, अमेरिका, आइसलैंड, कतर, डेनमार्क, यूएई, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल हैं.&nbsp;</p>
<h2>इस देश में लोग खर्च करते हैं खूब पैसा</h2>
<p>जानकारी के मुताबिक लक्जमबर्ग, सिंगापुर और अमेरिका में नागरिक अपने लाइफस्टाइल पर खूब पैसा खर्च करते हैं. क्योंकि इन देशों में नागरिकों की औसत सैलरी भी बहुत ज्यादा होती है. बता दें कि सिंगापुर भी रहने के लिहाज से काफी अच्छा देश माना जाता है. यहां की सैलरी दुनिया के टॉप देशों में सबसे ऊपर है. यहां पर औसतन एक कर्मचारी को महीने में 5 लाख रुपए तक की सैलरी दी जाती है. वहीं अमेरिका में एक कर्मचारी औसतन 34 लाख रुपये सालाना कमा लेता है.&nbsp;</p>
<p>इसके अलावा बेल्जियम जो कि छोटा सा देश है, यहां भी कर्मचारियों को सैलरी अच्छी मिलती है. यहां के कर्मचारियों को औसतन 40 लाख रुपये सालाना सैलरी मिलती है. वहीं नॉर्वे में 1 कर्मचारी को 37 लाख रुपये तक सालाना मिलता है. ये देश अपने सोशल वेलफेयर के लिए जाना जाता है. इन देशों के लोग अपने लाइफस्टाइल और खान-पान पर खूब खर्च करना पसंद करते हैं. हालांकि यहां के लोगों को सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है.</p>
<p>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/gk/the-reserve-bank-of-india-issues-currency-know-why-this-promise-is-written-on-the-note-2878140">नोट पर क्यों लिखा होता है ये वचन, जान लें इसके पीछे का कारण</a></p>



Source link

x