इन मूलांक के लड़के को मिलती हैं सुंदर पत्नियां, बेरंग संसार में भर देती हैं रंग, जानें ज्योतिष से…

[ad_1]

wedding 2024 12 80dff7063adb7f6f2ac38c81888af9dc इन मूलांक के लड़के को मिलती हैं सुंदर पत्नियां, बेरंग संसार में भर देती हैं रंग, जानें ज्योतिष से...

Astro Prediction: अंक ज्योतिष में मूलांक का बड़ा महत्व है. मूलांक, किसी व्यक्ति के जन्म की तारीख को जोड़ने से निकलता है. मूलांक के आधार पर व्यक्ति के जीवनशैली, भविष्य और उसके वैवाहिक जीवन के बारे में जाना जा सकता है. सुंदर पत्नी या सुखी वैवाहिक जीवन पाना भी मूलांक पर निर्भर करता है. आज हम बताएंगे कि कौन से मूलांक के पुरूषों को सुंदर पत्नियां मिलती हैं. आइए जानते हैं अंक ज्योतिष में किस मूलांक का जिक्र किया गया है.

ज्योतिष गौरव दीक्षित के मुताबिक, मूलांक 1 यानी जिन लड़कों का जन्म 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है उनकी पत्नियां आमतौर पर आकर्षक और बुद्धिमान होती हैं. मूलांक 2 यानी 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्में मर्द संवेदनशील और भावुक होते हैं. इनकी पत्नियां सौम्य और सुंदर होती हैं. मूलांक 3 में जन्म लेने वाले व्यक्ति बुद्धिमान और प्रभावशाली होते हैं. इनकी पत्नियां अक्सर आकर्षक और ऊर्जावान होती हैं. मूलांक 6 यानी 6, 15, 24 तारीख वाले मर्द सौंदर्य और प्रेम का प्रतीक हैं. इनके जीवन में सुंदर पत्नी का योग प्रबल माना जाता है.

इस तारीख में जन्मी बेटियों को मिलता है सबसे शांत पति, प्यार ही नहीं, हर शौक करता है पूरा

कौन से मूलांक की लड़कियां होती हैं ग्रीन फ्लैग
जिन भी लड़कियों का मूलांक 2, 3, 4 और 6 वो प्यार में ग्रीन फ्लैग होती हैं. इसमें जन्मी लड़कियां अपने पार्टनर्स के लिए सबकुछ  करने के लिए रेडी रहती हैं. इस मूलांक की लड़कियां जीवन के अंत तक साथ निभाने वाली होती हैं.

कौन से मूलांक के लड़के होते हैं ग्रीन फ्लैग? 
मूलांक 2 यानी 2, 11, 20, 29 तारीख में जन्में लड़केअपनी पार्टनर की भावनाओं की कद्र करते हैं और एक मजबूत भावनात्मक बंधन बनाने की कोशिश करते हैं. ये रिश्तों में शांति और सामंजस्य बनाए रखने में सक्षम होते हैं. ऐसे लड़के अपने पार्टनर की हर आदत से प्यार कर बैठते हैं. पार्टनर की खुशी के लिए सब कुछ करने के लिए रेडी रहते हैं.

क्यों 13 नंबर का है इतना खौफ? ना होटल्स में कमरा होता है और ना ही होता है 13 नंबर का फ्लोर, क्या है इसके पीछे का रहस्य

Tags: Dharma Aastha, Dharma Culture

[ad_2]

Source link

x