इन रंगीन लड्डुओं को देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे आप


पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यूपी में मुरादाबाद के एक मार्केट में मिठाई की दुकान पर एक नहीं बल्कि कई प्रकार के लड्डू बने हुए देखने को मिलते हैं. इन लड्डूओं का स्वाद भी बिल्कुल अलग रहता है, लेकिन लड्डुओं में ग्राहक कुछ हटकर खाना पसंद करते हैं. साथ ही जिसका टेस्ट भी बिल्कुल लाजवाब हो. ऐसे में मुरादाबाद में एक दुकान पर ऐसे ही लाजवाब स्वाद के लड्डू तैयार किया जाते हैं, जिसकी जमकर बिक्री हो रही है.

रॉयल स्वीट्स के नाम से मशहूर है दुकान
मुरादाबाद के पाकबड़ा में कैलसा रोड स्थित रॉयल स्वीट्स की दुकान है. इस दुकान पर बनने वाले कलरफुल लड्डू ने धूम मचा रखी है. यहां का स्वादिष्ट लड्डू लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसके साथ ही यह लड्डू किसी ब्रांडेड मिठाई से कम नहीं है. लड्डू को देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा. इसके साथ ही लड्डू की कीमत भी बहुत सस्ती रखी गई है. जिससे हर वर्ग का व्यक्ति इन लड्डुओं का लुत्फ उठा सकता है.

जानें दुकान के मालिक ने क्या कहा
पाकबड़ा के कैलसा रोड स्थित रॉयल स्वीट्स के मालिक जफर आलम अंसारी ने बताया कि उनके पास खोया और नारियल से कलरफुल लड्डू तैयार किए जाते हैं, जो अलग-अलग कलर में तैयार किये जाते है. यह लड्डू देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं. इनको देखते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है.

दुकानदार ने बताया कि उनका लड्डू मुरादाबाद सहित आसपास के लोगों को बहुत पसंद आता है. यह लड्डू हमारे पास रनिंग में बिकता रहता है. इस लड्डू का कोई सीजन नहीं होता है. यह हमेशा ट्रेंड में रहता है और लोगों द्वारा जमकर पसंद किया जाता है.

जानें दुकान पर मिठाई की कीमत
उन्होंने कहा कि इसकी रेसिपी की बात की जाए तो वह दूध से मेवा तैयार करके मेवा के अंदर नारियल और चीनी का मिश्रण भरते हैं. जिससे यह लड्डू तैयार किया जाता है. लोग इसे खूब पसंद करते हैं. इसकी कीमत भी कम रखी गई है. जहां 300 रुपए किलो के हिसाब से लोगों को यह मिठाई आसानी से मिल जाती है.

Tags: Food, Food 18, Food Recipe, Local18, Moradabad News



Source link

x