इलाज के लिए नहीं मिली छुट्टी, तो नौकरी छोड़कर इस महिला ने खोल लिया खुद का स्कूल
मुकुल सतीजा/करनाल: करनाल के कर्ण विहार की रहने वाली खुशबू ने अपनी जिंदगी के 15 साल बच्चों को पढ़ाने में लगा दिए, पर एक समय पर आकर वह बीमार हो गईं. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए कुछ समय की छुट्टी चाहिए थी, लेकिन उन्हें स्कूल से ज़्यादा छुट्टी नहीं मिली. इस कारण उन्हें स्कूल को अलविदा कहना पड़ा. खुशबू को बच्चों से काफी लगाव है. ऐसे में उन्होंने अपने घर पर ही बच्चों के लिए प्ले स्कूल खोल दिया. अब वह बच्चों के करीब भी रहती हैं और आमदनी भी कर लेती हैं.
खुशबू ने बताया कि करीब डेढ़ साल से वह अपने घर पर प्ले स्कूल चला रही हैं. पिछले साल उनके पास क़रीब 15 बच्चे आते थे और उन्होंने अपने प्ले स्कूल का नाम रखा Happy Mind Play Way स्कूल रखा है. बताया कि आस पास के लोग काफ़ी ज़्यादा खुश हैं, क्योंकि उनके बच्चों को कहीं दूर नहीं जाना पड़ता है. उन्हें कम दाम में अपने घर के पास ही एक ऐसा प्ले स्कूल मिल गया, जहां उनके बच्चे जा सकते हैं और कुछ सीख कर आएंगे.
अन्य महिलाओं को दी सलाह
खुशबू ने कहा कि काफी महिलाएं कुछ करने का सोचती हैं, लेकिन किसी न किसी कारण से वह अपने सपने पूरे नहीं कर पातीं. उन्हें आगे आना चाहिए और सपनों को पूरा ज़रूर करना चाहिए. हालांकि, खुशबू के सपने पूरे करने में उनके परिवार ने खूब साथ दिया. उनकी माता भी स्कूल टीचर रही हैं. उनके नाना भी स्कूल के डायरेक्टर रहे हैं. ऐसे में उन्हें पूरा स्पोर्ट मिला.
.
Tags: Haryana news, Karnal news, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 20:49 IST