इस एक ग्रह के मजबूत होने से बनते हैं खिलाड़ी, कुंडली में ग्रहों की स्थिति दिलाती है नेम-फेम, इसका स्ट्रॉन्ग होना जरूरी


हाइलाइट्स

कुशल खिलाड़ी बनने के लिए लग्न और लग्नेश का मजबूत होना चाहिए.कुंडली में छठा भाव भी अहम माना गया है.

Player Yog In Kundali : स्कूल के समय से ही कई तरह के खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो जाती हैं और इनमें भाग लेने वाले कई प्रतिभागी अपना लक्ष्य भी निर्धारित कर लेते हैं. लेकिन वह जिस सपने को लेकर आगे बढ़ते हैं वह सच नहीं हो पाता क्योंकि इसके लिए सिर्फ मेहनत की जरूरत नहीं होती, बल्कि इसका संबंध आपकी कुंडली में ग्रह स्थिति से भी है. भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार, आपको किसी भी खेल में सफलता मिलने और उस खेल का बादशाह बनने में ग्रहों की विशेष स्थिति महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

बेहतरीन खिलाड़ी बनाती है ग्रहों की ऐसी स्थिति
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि किसी भी खेल में कुशल खिलाड़ी बनने के लिए लग्न और लग्नेश का मजबूत होना बहुत ही आवश्यक है. यह शुभ स्थिति में भी होना चाहिए और इन पर शुभ ग्रहों की नजर भी होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें – ग्रहों के कारण जीवन में है अशांति, अलग-अलग दिन करें शिवलिंग अभिषेक, हर एक ग्रह से जुड़े सामान का खास महत्व

इसके अलावा खिलाड़ी को किसी भी खेल में सफलता मिले, इसके लिए जरूरी है कि जन्म कुंडली में तृतीया भाव बलवान हो क्योंकि इसका संबंध पराक्रम और साहस से होता है. जिसका एक खिलाड़ी के जीवन में अहम योगदान होता है. इसके अलावा कुंडली में पंचम भाव पर शुभ प्रभाव के साथ ही पंचमेश की स्थिति शुभ और मजबूत होनी चाहिए.

कुंडली में छठा भाव भी अहम माना गया है, जो यदि अच्छी स्थिति में है तो आप खेल में सफलता पा सकते हैं. वहीं यदि नवम, दशम और एकादश भाव मजबूत हैं तो आप एक बेहतरीन खिलाड़ी बनने के सपने को साकार कर सकते हैं क्योंकि ये भाव कर्म व प्रसिद्धि और उपलब्धियों के लिए खास माने गए हैं.

यह भी पढ़ें – हर रंग के पुखराज का खास महत्व, धारण करने से होते हैं अनेक लाभ, जानें इस रत्न को पहनने के नियम

इस ग्रह को कुंडली में मजबूत बनाएं
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, नवग्रहों में से एक मंगल को खेल का कारक माना गया है. इसका संबंध ऊर्जा, अक्रामकता, पराक्रम, ताकत और वीरता से है, इसलिए किसी भी खिलाड़ी को खेल में सफल होने और अपना परचम लहराने के लिए कुंडली में इस ग्रह को जरूर मजबूत करना चाहिए.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion



Source link

x