इस कीर्तिमान से एक शतक दूर सूर्या, इंग्लैंड के खिलाफ T20I में कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा करिश्मा


सूर्यकुमार यादव

Image Source : GETTY
सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। सूर्यकुमार अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जिससे वह विरोधी टीम को धराशाई कर सकें। उनके स्कूप शॉट का कोई जवाब नहीं है। अपनी लय में होने पर वह कुछ ही ओवर्स में मैच का रुख बदल सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2022 में T20I मैच में शतक लगाया था और 117 रनों की पारी खेली थी। अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शतक लगाते ही वह एक बड़ा रिकॉर्ड बना देंगे। 

इंग्लैंड के खिलाफ T20I में 8 बल्लेबाजों ने लगाए हैं शतक

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक कुल 8 प्लेयर्स ही शतक लगा पाए हैं। इनमें बाबर आजम, आरोन फिंच, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, रोवमैन पॉवेल, केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। इन सभी प्लेयर्स ने एक-एक शतक लगाया है। अब अगर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज में सूर्यकुमार एक भी शतक जड़ने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक T20I क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ दुनिया का कोई भी प्लेयर दो शतक नहीं जड़ पाया है। 

सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 321 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक निकला है। इंग्लैंड के खिलाफ T20I में उन्होंने 34 चौके और 16 छक्के भी लगाए हैं। 

T20I क्रिकेट में लगा चुके हैं चार शतक

सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए साल 2021 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 78 T20I मैचों में कुल 2570 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। अपने डेब्यू के बाद कम समय में ही उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से एक अलग पहचान बनाई। वह मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं और भारतीय बैटिंग ऑर्डर की अहम धुरी हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड: 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

यह भी पढ़ें: 

खो-खो वर्ल्ड कप फाइनल में महिलाओं के बाद भारतीय पुरुष टीम ने भी रचा इतिहास, नेपाल को हराकर ट्रॉफी की अपने नाम

खो-खो वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने लहराया तिरंगा, नेपाल को धूल चटाकर हासिल किया खिताब

Latest Cricket News





Source link

x