इस खिलाड़ी ने डेब्यू के पहले ही साल में तोड़ दिया जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, कर्टली एम्ब्रोस भी रह गए पीछे


gus atkinson- India TV Hindi

Image Source : GETTY
इस खिलाड़ी ने डेब्यू के पहले ही साल में तोड़ दिया जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड

इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। इसका तीसरा मैच 14 दिसंबर से शुरू हो चुका है, जिसका आज दूसरा दिन था। इसके साथ ही एक और टेस्ट मैच चल रहा है, जहां इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने हैं। ये मैच भी काफी रोचक हो रहा है। इसी मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने एक नया कीर्तिमान बना दिया है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को तो पीछे छोड़ा ही है, साथ ही कर्टली एम्ब्रोस से भी आगे निकल गए हैं। खास बात ये है कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक दो ही गेंदबाज वो कारनामा कर पाए हैं, जो ए​टकिंसन ने किया है। इसलिए आपको उस कीर्तिमान के बारे में जरूर जाना चाहिए। 

गस एटकिंसन ने अपने डेब्यू वाले साल में ही लिए 50 से ज्यादा टेस्ट विकेट

इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने इसी साल टेस्ट डेब्यू किया था। उन्हें जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला था। यानी उन्हें इस फॉर्मेट में खेलते हुए केवल 6 महीने का ही वक्त हुआ है। इसी दौरान वे अब तक 51 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। अपने टेस्ट डेब्यू के साल में ही 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले वे दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के टेरी एल्डरमैन ने साल 1981 में डेब्यू करते हुए उसी साल टेस्ट में 54 विकेट अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी। 

बुमराह ने साल 2018 में किया था कारनामा 

बात अगर कर्टली एम्ब्रोस और जसप्रीत बुमराह की करें तो एम्ब्रोस ने साल 1988 में डेब्यू करते हुए 49 टेस्ट विकेट अपने नाम किए थे। वहीं जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए साल 2018 में डेब्यू करते हुए उस साल 48 विकेट अपने नाम किए थे। यानी अब एमब्रोस और बुमराह पीछे रह गए हैं और टेरी एल्डरमैन ही उनसे आगे चल रहे हैं। 

छोटे करियर में छुए बड़े बड़े मुकाम

गस एटकिंसन के आंकड़ों की बात करें तो वे अब तक 11 टेस्ट ही खेल सके हैं और बड़ा कीर्तिमान रचने का काम किया है। वनडे में अब तक 9 मुकाबल खेल चुके एटकिंसन ने 11 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए 3 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं और इस दौरान 6 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 12 विकेट लेकर सनसनी सी मचा दी थी। जब मैच की पहली पारी में 7 और दूसरी में 5 विकेट लिए थे। इसके बाद से लगातार वे कहर बरपाते चले आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 

इस खिलाड़ी ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, रोहित ने ना जाने क्या सोच कर दे दिया मौका

रोहित शर्मा से आगे निकल गए स्टीव स्मिथ, अब केन विलियमसन की बराबरी पर पहुंचे

Latest Cricket News





Source link

x