इस खिलाड़ी ने डेब्यू में ही मचाया गदर, टीम के लिए पहली बार टेस्ट में ये कारनामा
South Africa vs Pakistan Corbin Bosch: इस वक्त आप भले ही भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबला देखने में व्यस्त हों। दिन खत्म होने के बाद उसके बारे में बात कर रहे हों, लेकिन इस बीच एक और टेस्ट मैच चल रहा है, जिसमें नए नए कीर्तिमान बनते चले जा रहे हैं। ये है साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान पहला टेस्ट, जो सेंचुरियन में जारी है। साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले कोर्बिन बॉश ने तो कमाल ही कर दिया। उन्होंने पहले गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाया और इसके बाद जब बल्लेबाजी आई तो वहां भी छा गए। साउथ अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा कमाल हुआ है।
Table of Contents
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है बॉक्सिंग डे टेस्ट
पाकिस्तान टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू हुआ था, यानी जिस दिन से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चौथा टेस्ट शुरू हुआ था। वैसे तो भारतीय समय अनुसार ये मैच दिन में डेढ़ बजे से शुरू होता है, लेकिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के चलते इस मैच को ज्यादा तवज्जो कम से कम भारत में नहीं मिल रही है, लेकिन ये मैच काफी महत्वपूर्ण है। ये मुकाबला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेला जा रहा है। इस मैच की हार जीत से भारतीय टीम की सेहत पर भी काफी ज्यादा असर पड़ेगा, जो इस वक्त डब्ल्यूटीसी के फाइनल में एंट्री करने के लिए जूझ रही है। ये मैच भी काफी रोचक हो रहा है।
कोर्बिन बॉश ने डेब्यू में ही पाकिस्तान की नाक में दम
बात अगर मुकाबले की करें तो पाकिस्तानी टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों का ठीकठाक स्कोर खड़ा किया था। हालांकि पाकिस्तान की हालत पतली करने में सबसे बड़ा योगदान कोर्बिन बॉश का था, जो साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने अपने पहले मैच में ही 15 ओवर में 63 रन देकर पाकिस्तान के चार खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने कप्तान शान मसूद, साउद शकील, आमेर जमाल और नसीम शाह को अपना शिकार बनाया। इससे समझ सकते हैं कि वे किस तरह की गेंदबाजी कर रहे थे। कोर्बिन बॉश की कहानी यहीं पर खत्म नहीं होती है, जब साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी आई तब तो उन्होंने तहलका सा ही मचा दिया।
नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए जड़ दिया पचासा
पाकिस्तान के एक छोटे स्कोर के सामने भी एक वक्त साउथ अफ्रीका की टीम रनों के लिए संघर्ष कर रही थी। साउथ अफ्रीका के सात विकेट 191 रन पर गिर चुके थे। उस वक्त लग रहा था कि पाकिस्तानी गेंदबाज जल्द ही सारे खिलाड़ी आउट कर देंगे। लेकिन एक छोर पर मोर्चा संभाला कोर्बिन बॉश ने। वे नंबर 9 पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया और जो टीम पिछड़ रही थी, उसे लीड भी दिला दी। पहले उन्होंने कगिसो रबाडा के साथ साझेदारी की और उनके आउट होने के बाद डेन पेटरसन के साथ भी पार्टनरशिप की। साउथ अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास में अब कोर्बिन बॉश ऐसे पहले खिलाड़ी बन हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ही 4 विकेट लिए और इसके बाद 50 रन से ज्यादा की पारी भी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम अब मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
कोर्बिन बॉश ने ये भी रिकॉर्ड बनाया
कोर्बिन बॉश के रिकॉर्ड की कहानी यहीं पर खत्म नहीं होती। अब वे नौवें नंबर पर टेस्ट डेब्यू कर सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 93 बॉल पर 81 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके आए। इसी साल श्रीलंका के मिलन रथनायके ने अपने टेस्ट डेब्यू में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाए थे। यानी अब मिलन रथनायके का रिकॉर्ड कोर्बिन बॉश ने ध्वस्त कर दिया है। मजे की बात ये है कि भारत के बलविंदर सिंह संधू का 41 साल पुराना रिकॉर्ड इस साल दो बार टूट गया है। बलविंदर सिंह संधू ने साल 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डब्यू करते हुए 71 रनों की पारी खेली थी। वे भी नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे।
यह भी पढ़ें
मेलबर्न टेस्ट में 2 ही दिन के भीतर बन गया कीर्तिमान, 21 साल बाद हुआ बड़ा कारनामा
ऑस्ट्रेलियाई फैंस अब बदतमीजी पर उतारू, विराट कोहली ने खोया अपना आपा