इस गांव में जाने वाले ज्यादातर लोग डर जाते हैं! आबादी से 10 गुना ज्यादा है यहां ये चीज

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">दुनिया की बहुत सारी आबादी गांवों में निवास करती है. दुनिया में कई गांव तो ऐसे भी होते हैं, जहां काफी अनोखे नियम और परंपराएं होती है. इन नियमों और परंपराओं के बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसे गांव अपनी खासियत के चलते दुनियाभी में फेमस होते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाने वाला हर इंसान इस गांव को देखकर हैरान रह जाता है. दरअसल, हैरानी की वजह यह है कि इस गांव में हर तरफ सिर्फ पुतले ही पुतले दिखाई देते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इस गांव में पहली बार जाने वाले ज्यादापर लोग अक्सर डर जाते हैं, क्योकि यहां हर तरफ सिर्फ पुतले ही पुतले दिखाई देते हैं. आइए जानते हैं ये अनोखा गांव कौन-सा है और कहां स्थित है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">कहां है ये पुतलों का गांव?</h3>
<p style="text-align: justify;">जापान के शिकोकू टापू पर यह नागोरो नाम का अनोखा गांव बसा हुआ है. चूंकि इस गांव में हर तरफ पुतले दिखाई देते हैं, इसलिए इसे इसके असली नाम के बजाय ‘पुतलों का गांव’ नाम से ज्यादा जाना जाता है. गांव की भाषा में इन पुतलों को बिजुका कहते हैं. यहां आने वाले पर्यटक अक्सर रात में पुतलों को देखकर डर भी जाते हैं.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">गांव में पहले रहते थे काफी लोग</h3>
<p style="text-align: justify;">आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गांव में सिर्फ 30 लोग रहते हैं, जबकि यहां करीब 300 पुतले हैं. इस गांव को पुतलों का गांव बनाने के साथ एक बेहद दिलचस्प और पुरानी कहानी जुड़ी है. गांव में पुतले बनने की कहानी करीब 10 साल पहले शुरू होती है. तब एक महिला ने स्कूलों में रखने के लिए कुछ पुतले बनाए थे. बताया जाता है कि कभी इस गांव में काफी लोग रहते थे, लेकिन काम की तलाश में लोग धीरे-धीरे बाहर चले गए.</p>
<h3 style="text-align: justify;">अकेलेपन को दूर करने के लिए बना दिए पुतले</h3>
<p style="text-align: justify;">इस तरह पलायन का सिलसिला चलता रहा और गांव में सिर्फ कुछ ही लोग बचे. इन लोगों ने अपना अकेलेपन को दूर करने के लिए गांव में पुतले बनाने का यह अनोखा तरीका निकाला. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन पुतलों को गांव की एक बुजुर्ग महिला ने बनाया था. गांव के सूनेपन को दूर करने के लिए महिला ने ऐसा किया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें – <a title="जानिए चीन स्पेस में जिंदा मछली क्यों भेजना चाहता है? ये देश भी भेज चुके हैं फिश" href="https://www.abplive.com/gk/space-news-know-why-china-wants-to-send-live-fish-in-space-2464143" target="_self">जानिए चीन स्पेस में जिंदा मछली क्यों भेजना चाहता है? ये देश भी भेज चुके हैं फिश</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

x