इस गेंदबाज ने फेंकी एक बॉल और हो गए 15 रन, आखिर कैसे संभव हुआ ये करिश्मा


oshane thomas

Image Source : GETTY
ओशेन थॉमस

Oshane Thomas in BPL: क्रिकेट के मैदान पर कोई ना कोई करिश्मा हो ही जाता है। अगर आपसे पूछा जाए कि कोई गेंदबाज एक बॉल पर ज्यादा से ज्यादा कितने रन खर्च कर सकता है तो आपका जवाब शायद छह रन होगा। हो सकता है कि आपका जवाब कुछ और भी हो, लेकिन पक्का है कि 15 रन तो नहीं होगा। लेकिन क्या हो कि अगर कोई गेंदबाज एक ही लीगल बॉल फेंके और उसी दौरान 15 रन हो चुके हों। मजे की बात ये है कि इसी ओवर की आखिरी बॉल पर उसे विकेट भी मिल गया। ये सब कुछ हुआ है बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान और इसके गवाह बने ओशेन थॉमस। चलिए आपको इस कमाल लजवाब बात की पूरी कहानी बताते हैं। 

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हुआ कमाल

दरअसल बांग्लादेश प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है। आज उस मैच में खुलना टाइगर्स और चटगांव किंग्स के बीच मैच खेला गया। खुलना टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। यानी अब चटगांव किंग्स को जीत के लिए 204 रन बनाने थे। इसके बाद जब चटगाव किंग्स की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पहली बॉल लेकर आए ओशेन थॉमस। जो वेस्टइंडीज के लिए इंटरेशनल ​क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने जो पहली बॉल फेंकी वो नो बॉल हो गई। इसके बाद दूसरी बॉल पर कोई रन नहीं गया। यानी दो बॉल फेंके जाने के बाद भी एक ही लीगल बॉल हुई थी। तीसर बॉल भी नो बॉल हो गई और उस पर बल्लेबाज नईम इस्माल ने सिक्स लगा दिया। हालांकि अभी तक एक ही बॉल हुई थी। चौथी और पांचवीं बॉल ओशेन थॉमस ने वाइड फेंक दी। छठी बॉल भी नो बॉल थी और उस पर बल्लेबाज ने चौका लगा दिया। 

6 बॉल फेंके जाने के बाद भी पूरा नहीं हुआ ओवर 

यानी अब तक गेंदबाज वैसे तो 6 बॉल फेंक चुका था, लेकिन दरअसल हुई एक ही बॉल थी। सातवीं बॉल लीगल थी, लेकिन इस पर कोई भी रन नहीं बना। यानी चटगाव किंग्स की टीम की जब तक एक ही बॉल हुई थी, तब तक टीम ने 15 रन बना लिए थे। इसके बाद ओशेन थॉमस ने एक और नो बॉल फेंकी और इसी ओवर की पांचवीं बॉल पर विकेट भी ले लिया। ओशेन थॉमस ने इस ओवर में छह लीगर बॉल डालने के लिए 12 बॉल डाल दी और इस ओवर में कुल मिलाकर 18 रन बने और एक विकेट गिरा। यानी ये काफी ज्यादा रोचक ओवर रहा। जिसकी चर्चा अब हो रही है। 

यह भी पढ़ें 

साल 2024 में केवल एक ही भारतीय बल्लेबाज बना सका 100 से ज्यादा रन, टीम इंडिया के लिए बहुत ​घटिया

IND vs AUS: हार के बाद बदल जाएगी टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन में ये बदलाव संभव?

Latest Cricket News





Source link

x