इस जुगाड़ तकनीक से एक ही खेत में परवल और टमाटर उगाते हैं किसान…जानें कितनी होती है इनकम
समस्तीपुर : वर्तमान समय में देश के कई किसान नई तकनीक का इस्तेमाल करके खेती से शानदार पैसा कमा रहे हैं. किसानों ने इस तरह के कई नए-नए प्रयोग करके कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने में सफलता प्राप्त की है. कभी-कभी ग्रामीण क्षेत्र में जुगाड़ तकनीक भी किसानों को मददगार बन जाता है. खेती की मदद से कई किसान लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं.
अब किसान एक ऐसी तकनीक अपना रहे हैं, जिसमें एक ही जगह पर दो फसलों की खेती की जाती है. जी हां हम समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती गांव के रहने वाले रंजीत महतो के बारे में बात कर रहे हैं. जो जुगाड़ तकनीक के सहारे एक ही प्लॉट में दो-दो फसल उगा लेते हैं. इन्होंने अपने खेत में बांस एवं लोहे की तार से जालीनुमा अलान बना दिए हैं. जहां ऊपर में परवल का उत्पादन करते हैं तो अलान के नीचे में टमाटर की खेती करते हैं.
वर्तमान में वह पूरे 1 एकड़ में दोनों फसलें लगा रखे हैं. उत्पादन की बात की जाए तो करीब एक कुंतल परवल का उत्पादन कर लेते हैं जिसकी मार्केट कीमत ₹40 से 42 रुपए प्रति किलोग्राम है. वहीं टमाटर उत्पादन की बात करें तो उनके यहां एक से डेढ़ कुंटल टमाटर का प्रतिदिन उत्पादन हो जाता है. मार्केट कीमत की बात की जाए तो 18 से 20 रुपए प्रति किलोग्राम है.
क्या कहते हैं किसान क्या कहते हैं किसान
किसान रंजीत महतो बताते हैं कि पिछले 7 से 8 वर्षों से मैं खुद परवल एवं टमाटर की एक ही प्लॉट में खेती करता हूं. उन्होंने कहा कि हमारे आसपास कोई बड़ा सब्जी मंडी नहीं था जिस वजह से हमारे पिताजी पूर्व में 5 से 6 कट्ठा खेत में ही सब्जी की खेती किया करते थे. लेकिन अब हमारे आसपास सब्जी मंडी होने के बाद आसानी से बाहर के व्यापारी आकर हमारे द्वारा उत्पादन की गई सब्जी को खरीद लेते हैं जिस वजह से अच्छा कीमत भी मिल जाता है. यही वजह है कि आप पूरे 1 एकड़ में टमाटर एवं परवल लगा रखा हूं. उन्होंने कहा कि टमाटर से हमें खाद बीज , पानी पटवन इत्यादि का खर्च निकल जाता है और परवल का जो उत्पादन होता है वह मुनाफा होता है. उन्होंने कहा कि एक फिलहाल परवल प्रतिदिन 3000 से 4000 तक बिक जाता है.
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 18:20 IST