इस तरह से चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करेगा पाकिस्तान? सिक्योर एरिया में भी फैंस को घुसने से नहीं रोक पा रहे


स्टेडियम में घुसते हुए पाकिस्तान क्रिकेट फैंस

Image Source : TWITTER SCREEN GRAB
स्टेडियम में घुसते हुए पाकिस्तान क्रिकेट फैंस

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। इस अहम टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, जहां इसके मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी के क्रिकेट ग्राउंड में होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान ने इन तीनों स्टेडियम का नवीनीकरण बहुत ही जल्दबाजी में किया है। इसके बाद उद्घाटन समारोह भी हड़बड़ी में ही किया। फिर जैसे ही स्टेडियम बने वहां तुरंत मैच भी करवा दिए। 

जल्दबाजी में तैयार हुए स्टेडियम

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज हो रही है। ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला 8 फरवरी को लाहौर में होना था। इसी वजह से पाकिस्तान ने लाहौर के नए बने स्टेडियम का उद्घाटन सिर्फ एक दिन पहले 7 फरवरी को रखा। क्योंकि एक दिन पहले ही स्टेडियम तैयार हो पाया था। वहीं कराची स्टेडियम में ट्राई सीरीज का मुकाबला 12 फरवरी को होना था, तो यहां भी उद्घाटन समारोह एक दिन पहले 11 फरवरी को रखा गया। इसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बहुत ही खराब व्यवस्था देखने को मिली। जहां मैनेजमेंट बुरी तरह से फ्लॉप रहा और भीड़ को नियंत्रण नहीं कर पाया। 

वीडियो ने खोली इंतजामों की पोल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कहता हुआ नजर आ रहा कि सारे दरवाजे बंद किए हुए हैं। देखिए आवाम किस तरह से स्टेडियम में जा रही है। इस वीडियो में फैंस दीवार फांद कराची स्टेडियम में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। कई क्रिकेट फैंस रेलिंग पर भी लटकते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस एक वीडियो ने पाकिस्तान के इंतजामों की पोल खोल दी है, जिस तरह से फैंस स्टेडियम में बिना चेकिंग के घुस रहे हैं। इस तरह से कोई भी संदिग्ध वहां घुस सकता है। ऐसे में पाकिस्तान के सुरक्षा के दावे भी खोखले साबित हो रहे हैं। फैंस वहां घुसे हैं, जहां VIP एरिया था। पाकिस्तान इस जगह की सुरक्षा ही नहीं कर पाया। BCCI का भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान सुरक्षा कारणों से नहीं भेजने का फैसला पूरी तरह से सही था। लेकिन इंडिया टीवी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

कैच लेते समय घायल हुए थे रचिन रवींद्र 

लाहौर में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच में कीवी स्टार खिलाड़ी रचिन रवींद्र कैच लेते समय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गेंद सीधे उनके माथे पर लगी थी और वह ग्राउंड पर बैठ गए थे, जहां आनन-फानन में उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया था। तब फ्लड लाइट्स की गुणवत्ता भी सवालों के घेरे में आई थी। ऐसा दावा किया गया था कि खराब रोशनी की वजह से वह कैच जज नहीं कर पाए और गेंद से उन्हें चोट लगी। 

यह भी पढ़ें: 

RCB का कप्तान बनते ही रजत पाटीदार का पहला बयान आया सामने, कोहली के लिए कही ये बड़ी बात

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 3 पाकिस्तानी प्लेयर्स पर गिरी गाज, ICC ने ले लिया बड़ा एक्शन

Latest Cricket News





Source link

x