इस दिन से शुरू होगी बाजरे की सरकारी खरीद! DAP पर कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान



3488483 HYP qQEOa WS4 इस दिन से शुरू होगी बाजरे की सरकारी खरीद! DAP पर कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान

जगबीर घणघस/भिवानी. हरियाणा में बाजरे की फसल तैयार हो गई है. मंडियों में जल्द ही इसकी आवक भी शुरू हो जाएगी. 20 सितंबर के आस-पास बाजरे की खरीद भी शुरु हो जाएगी. इसी बीच सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिससे किसानों को लाभ मिलेगा. साथ ही भावांतर में होने वाली गड़बड़ी से भी किसानों को राहत मिलेगा.

भिवानी पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इस बार 6-7 लाख मीट्रिक टन बाजरे की ख़रीद एमएसपी पर होगी और बाकी बाजरे की ख़रीद भावांतर योजना के तहत की जाएगी. वहीं, भावांतर योजना में किसी में गड़बड़ी को लेकर कहा कि अगर भावांतर योजना में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो FIR दर्ज की जाएगी. वहीं गेहूं व सरसों की बिजाई के समय खाद की कमी को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि इस बार फसल की बिजाई के दौरान DAP खाद की कमी नहीं आने दी जाएगी.

जल्द होगा मुआवजे का भुगतान
हरियाणा में सूखे और बाढ़ को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इसको लेकर क्षतिपूर्ति पोर्टल बनाया गया था. जिसकी भी फसल या मकान में हानि हुई, उसका आंकलन हो चुका है. जल्द ही पैसा लोगों के खाते में भेजा जाएगा.

कृषि मंत्री का जनता दरबार
गौरतलब है कि कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इसके बाद वो मीडिया से मुख़ातिब हुए और किसानों के मुद्दों व समस्याओं के साथ फसलों की ख़रीद व मुआवज़े की जानकारी दी. इसके साथ ही कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी.

.

FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 14:31 IST



Source link

x