इस दुनिया में कितने कुत्ते हैं क्या आप जानते हैं? ये रहा पूरा आंकड़ा



<p>इंसानों ने जानवरों को पालना लगभग 30 हजार साल पहले शुरू किया. कहा जाता है कि उस दौरान से ही कुत्ते इंसानों के सबसे करीब और वफादार पालतू जीव रहे. इसके बाद से ही ये जीव पूरी दुनिया में तेजी से फैलने लगे और जहां जहां भी इंसान गए, उनके साथ कुत्ते भी गए. आज आपको पालतू कुत्तों के साथ गलियों में घूमते कई आवारा कुत्ते भी मिल जाएंगे. हालांकि, ये कुत्ते ज्यादा से ज्यादा 5 से 10 के बीच ही होते हैं, लेकिन क्या आप पूरी दुनिया के कुत्तों की संख्या जानते हैं. क्या आपको पता है कि पूरी दुनिया में कितने कुत्ते पालतू हैं और कितने आवारा. शायद नहीं पता होगा, कोई बात नहीं आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे.</p>
<h3>इस दुनिया में कितने कुत्ते हैं?</h3>
<p>आपको बता दें वर्ल्ड एनिमल फाउंडेशन की वेबसाइट पर छपी एक खबर के अनुसार, इस दुनिया में लगभग 900 मिलियन कुत्ते हैं. आनी लगभग 90 करोड़ कुत्ते. इनमें से 47 करोड़ के आस पास कुत्ते पालतू हैं और बाकी के आवारा हैं. 90 करोड़ कुत्तों में से ज्यादातर ऐसे कुत्ते हैं जो किसी भी देश में सड़कों पर घूमते मिल जाएंगे. जबकि पूरी दुनिया में कुत्तों की ब्रीड लगभग 350 से ज्यादा है. अकले अमेरिका में &nbsp;लगभग 69 मिलियन कुत्ते पालतू हैं, जबकि ब्राजील में पालतू कुत्तों की संख्या 58.1 मिलियन है. वहीं जर्मनी में ये संख्या 10.3 मिलियन और साउथ अफ्रिका में पालतू कुत्तों की संख्या 9 मिलियन है.</p>
<h3>सबसे ज्यादा डॉग कौन से पाले जाते हैं?</h3>
<p>वर्ल्ड एनिमल फाउंडेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में सबसे ज्यादा पाले जाने वाला डॉग बुलडॉग है. हालांकि, एक बुलडॉग को पालना इतना आसान नहीं होता है, क्योंकि इनको बहुत ज्यादा ख्याल की जरूरत होती है. इसके साथ ही इनकी कीमत भी ज्यादा होती है, इस वजह से इन्हें ज्यादातर लोग अफोर्ड नहीं कर पाते हैं.</p>
<h3>कुत्तों से रेबीज का खतरा भी है</h3>
<p>डब्लूएचओ की रिपोर्ट्स के अनुसार, 99 फीसदी रेबीज के केस कुत्तों के जरिए ही इंसानों में फैलते हैं. हालांकि, 150 देशों में रेबीज के मामले अंडर कंट्रोल हैं, क्योंकि यहां वैक्सीनेशन का काम तेजी से हुआ. वहीं एशिया और अफ्रिका में 40 फीसदी बच्चे कुत्तों के द्वारा रेबीज का शिकार होते हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/cyclone-biparjoy-how-the-clouds-turn-from-white-to-black-as-soon-as-the-storm-comes-2432916">Cyclone Biparjoy: तूफान आते ही बादल सफेद से काले कैसे हो जाते हैं, इनके रंग बदलने के पीछे की साइंस समझिए</a></strong></p>



Source link

x