इस देश की डिग्री होती है सबसे ज्यादा रद्दी, नौकरी के लिए तरसते रहते हैं लोग
<p class="p1" style="text-align: justify;">दुनियाभर में अच्छे से अच्छा रोजगार पाने के मकसद से लोग अच्छी से अच्छी पढ़ाई करते हैं औ बड़ी<span class="s1">-</span>बड़ी डिग्रियां पाते हैं<span class="s1">, </span>लेकिन हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएं जहां डिग्रियां रद्दी के समान हैं तो आप क्या कहेंगे<span class="s1">? </span>जी हां<span class="s1">, </span>एक देश ऐसा भी है जहां बड़ी से बड़ी डिग्री पाने के बाद भी लोग बेरोजगार हैं<span class="s1">. </span>इस देश की डिग्री पाकर दुनिया में कहीं भी नौकरी पाना मुश्किल होता है<span class="s1">.</span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">दरअसल हम बात कर रहे हैं इन दिनों युद्ध झेल रहे रूस की<span class="s1">. </span>रूस में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बदलाव आ रहे हैं<span class="s1">, </span>लेकिन यह बदलाव अक्सर सकारात्मक नहीं होते<span class="s1">. </span>रूस में उच्च शिक्षा हासिल करना कई लोगों का मुख्य उद्देश्य होता है<span class="s1">, </span>लेकिन वहां की डिग्रियों की वैल्यू अब पहले जैसी नहीं रही<span class="s1">. </span>यह समस्या रूस के युवाओं के लिए चिंता का कारण बन चुकी है<span class="s1">, </span>क्योंकि वो अच्छी डिग्री पाने के बावजूद अपनी योग्यता के मुताबिक नौकरी नहीं पा पाते<span class="s1">.</span></p>
<p class="p2" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="काउंटिंग से पहले किसके हाथों में होती है स्ट्रॉन्ग रूम की चाबी? जान लीजिए क्या होता है पूरा प्रोसेस" href="https://www.abplive.com/gk/evm-strong-room-security-after-voting-here-know-complete-process-2827947" target="_self">काउंटिंग से पहले किसके हाथों में होती है स्ट्रॉन्ग रूम की चाबी? जान लीजिए क्या होता है पूरा प्रोसेस</a></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>रूस में शिक्षा व्यवस्था</strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">रूस में शिक्षा प्रणाली पहले काफी मजबूत मानी जाती थी<span class="s1">, </span>लेकिन पिछले कुछ दशकों में यहां की गुणवत्ता में गिरावट आई है<span class="s1">. </span>कई विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता औसत से भी कम हो गई है<span class="s1">. </span>और इससे विद्यार्थियों के लिए रोजगार प्राप्त करने में समस्याएं पैदा हो रही हैं<span class="s1">. </span>अधिकांश छात्रों का मानना है कि उनकी डिग्री एक कागज के टुकड़े से ज्यादा नहीं है<span class="s1">, </span>क्योंकि उन्हें उम्मीद के मुताबिक नौकरी नहीं मिलती<span class="s1">. </span>इसके कई कारण हैं<span class="s1">, </span>जिनमें से प्रमुख है<span class="s1">—</span>शिक्षण संस्थाओं में सही से पढ़ाई न होना और लगातार बढ़ रहा भ्रष्टाचार<span class="s1">. </span>रूस में स्कूल या कॉलेज तो कई हैं लेकिन वहां सही शिक्षा उपलब्ध नहीं कराई जाती<span class="s1">. </span>ऐसे में लोगों के पास डिग्रियां तो हैं लेकिन वो किसी काम की नहीं<span class="s1">.</span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><span class="s1"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="किसी पुलिसवाले से पिस्तौल छीनने पर क्या मिलती है सजा? इस धारा में दर्ज होता है मुकदमा" href="https://www.abplive.com/gk/what-is-the-punishment-for-snatching-a-pistol-from-a-policeman-a-case-is-filed-under-this-section-2827948" target="_self">किसी पुलिसवाले से पिस्तौल छीनने पर क्या मिलती है सजा? इस धारा में दर्ज होता है मुकदमा</a></strong></span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">वहीं रूस में युवा बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है<span class="s1">, </span>खासकर उन छात्रों के लिए जिन्होंने महंगी यूनिवर्सिटीज से डिग्रियां ली हैं. शिक्षा प्राप्त करने के बाद<span class="s1">, </span>जब ये युवा नौकरी की तलाश में निकलते हैं<span class="s1">, </span>तो उन्हें निराशा का सामना करना पड़ता है. स्थिति यह है कि हाई एजुकेशन वाले लोग भी नीची मजदूरी वाली नौकरियों में काम करने को मजबूर हो जाते हैं<span class="s1">, </span>क्योंकि उन डिग्रियों की कोई वैल्यू नहीं रह गई है. वहीं रूस के युवा यदि किसी दूसरे देश में भी नौकरी पाना चाहें तो वहां भी उन्हें नौकरी नहीं मिलती, क्योंकि वहां की शिक्षा का स्तर दूसरे देशों से काफी कम है.</p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="दस या बाहर महीने नहीं बल्कि सालों तक प्रेग्नेंट रहते हैं ये जानवर, जानकर नहीं होगा यकीन" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/gk/these-animals-remain-pregnant-not-for-ten-or-more-months-but-for-years-2827988" target="_self">दस या बाहर महीने नहीं बल्कि सालों तक प्रेग्नेंट रहते हैं ये जानवर, जानकर नहीं होगा यकीन</a></strong></p>
Source link