इस देश में 16 साल तक के बच्चों को नहीं मार सकते थप्पड़, ऐसा किया तो मिलती है सजा
<p class="p1" style="text-align: justify;">हमारे देश में बच्चों को सही रास्ते पर चलाने के लिए कई माता-पिता उनकी गलतियों पर उनपर हाथ उठा देते हैं, हालांकि कई लोग अपना किसी दूसरी जगह का गुस्सा बच्चों पर निकाल देते हैं. वहीं कई बार ऐसा भी होता है जब बच्चा सो नहीं रहा होता है तो उसे दो-चार चाटें मारकर सुला दिया जाता है. भारत में ये आम बात है, लेकिन हर देश में इसे आमतौर पर नहीं लिया जाता. दरअसल कुछ देशों में बच्चों के साथ इस तरह मारपीट करना माता-पिता को बहुत भारी पड़ जाता है, वहीं एक देश तो ऐसा है कि वहां बच्चे को एक थप्पड़ मारना भी गैरकानूनी है.</p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>इस देश में बच्चे को थप्पड़ मारा तो मिलेगी सजा</strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">दुनिया में 53 देश ऐसे हैं जहां बच्चों को घर या स्कूल में दी जाने वाली सजा पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है. वहीं सिर्फ स्कूल की बात करें तो 117 देशों में बच्चों को दी जाने वाली सजा पर पूरी तरह प्रतिबंध है. इन देशों में टीचर्स बच्चों पर बिल्कुल हाथ नहीं उठा सकते. वहीं एक देश ऐसा भी है जहां यदि माता-पिता ने भी बच्चों पर एक थप्पड़ जड़ दिया तो उन्हें भारी सजा उठानी पड़ सकती है.</p>
<p class="p3" style="text-align: justify;"><span class="s1">दरअसल हम स्वीडन की बात कर रहे हैं. </span>स्वीडन दुनिया का पहला देश था जिसने बच्चों के अधिकारों को बढ़ावा देने का काम शुरू किया था<span class="s2">. </span>साल<span class="s2"> 1950 </span>से ही स्वीडन में टीचर्स द्वारा स्टूडेंट्स को मारने पर प्रतिबंध लगा हुआ है<span class="s2">, </span>जबकि यहां साल<span class="s2"> 1979 </span>में बने कानून के अनुसार<span class="s2">, </span>माता<span class="s2">-</span>पिता और रिश्तेदार भी बच्चे पर हाथ नहीं उठा सकते<span class="s2">.</span></p>
<p class="p3" style="text-align: justify;"><strong>बच्चों के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा को माना जाता है गैरकानूनी</strong></p>
<p class="p3" style="text-align: justify;">स्वीडन में बच्चों के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा को गैरकानूनी माना जाता है<span class="s2">. </span>यहां तक की इस देश में बच्चे को थप्पड़ मारना या फिर उसका कान पकड़ना तक अवैध है<span class="s2">. </span>यदि इन देशों में कोई बच्चा पुलिस में शिकायत कर देता है तो पुलिस और सरकारी एजेंसियों की जिम्मेदारी होती है कि वे बच्चों के अधिकारों की रक्षा करें<span class="s2">. </span>सरकारी एजेंसियां यदि चाहें तो वो माता<span class="s2">-</span>पिता को जेल तक की सजा दिलवा सकती हैं<span class="s2">. ऐसे में यहां लोग बच्चों पर किसी भी प्रकार की हिंसा से बचते हैं, यहां बच्चा गलती भी करता है तो उसे प्यार से समझाया जाता है. </span></p>
<p class="p3" style="text-align: justify;"><strong><span class="s2">यह भी पढ़ें: <a title="चांद पर जिसने भी प्लॉट खरीदा है, क्या वह वहां मकान बनवा सकता है, साइंस के हिसाब से यह कितना पॉसिबल?" href="https://www.abplive.com/gk/is-it-possible-to-build-a-house-on-the-moon-can-those-who-bought-land-also-build-a-house-2715277" target="_self">चांद पर जिसने भी प्लॉट खरीदा है, क्या वह वहां मकान बनवा सकता है, साइंस के हिसाब से यह कितना पॉसिबल?</a></span></strong></p>
Source link