इस नौकरी में बाल बनाने के रोज मिलेंगे 1.22 लाख, पढ़िए इसमें करना क्या होगा
<p style="text-align: justify;"><strong>Weird Job:</strong> दुनिया में कई तरह की नौकरियां होती हैं. कुछ में डेस्क पर बैठकर काम करना होता है तो कुछ में फील्ड वर्क होता है. वहीं, कुछ नौकरियां काफी अजीब होती हैं. कोरोना महामारी में बहुत सारे लोगों की नौकरी गई. हालांकि, कुछ अजीबो-गरीब नौकरियों के जरिए लोगों ने मौसम मोटा पैसा भी कमाया. आपने भी शायद कई अजीबोगरीब नौकरियों के बारे में सुना होगा. ऐसी एक नौकरी के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं, जिसमें सिर्फ बाल काटने के रोजाना लाखों रुपये मिलते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;">घोड़े के बाल संवारने के मिलते हैं पैसे</h3>
<p style="text-align: justify;">अगर आपको घोड़ों से लगाव है और घोड़े पालना आपको पसंद है तो यह आपके लिए एक बढ़िया नौकरी होगी. क्योंकि इस नौकरी में आपको घोड़ों के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा साथ ही मोटा पैसा भी मिलेगा. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के कुछ देशों में हॉर्सहेयर ब्रेडिंग (Horsehair braiding) की जॉब में काफी मोटा पैसा हाथ लगता है. इस जॉब में सिर्फ घोड़ों के बाल संवारने का काम होता है. सिर्फ इतने से काम के रोजाना 1.22 लाख तक मिलते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;">इन देशों में है अच्छी डिमांड</h3>
<p style="text-align: justify;">दरअसल यहां घोड़ों का शो होता है जिसके लिए उनके बालों की चोटी बनती है. इस काम के लिए हर घंटे 150 डॉलर यानी तकरीबन 12 हजार रुपये दिए जाते हैं. अगर आपको इस काम का अनुभव है तो आप आसानी से 1 दिन में 10 घोड़ों की चोटी बना सकते हैं. दुबई, सऊदी अरब, कतर, ईरान और कुवैत में इन जानवरों की अच्छी डिमांड है. यहां पशुओं के मेले भी लगते रहते हैं. ऐसे में आप यह काम करके रोजाना लाखों रुपये कमा सकते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;">घोड़ों से जुड़ी कुछ और नौकर‍ियां</h3>
<p style="text-align: justify;">इसी तरह ब्‍लड स्‍टॉक एजेंट बनकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसमें कमीशन के आधार पर क्‍लाइंट्स को घोड़े बेचे या खरीदे जाते हैं. इसके अलावा ब्रूड मेयर मैनेजर्स घोडों की प्रेग्‍नेंसी और उनके बच्‍चों की देखभाल करते हैं. इसमें भी आपको अनुभव के आधार पर लाखों रुपये मिल सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें – <a title="बारिश की बूंदें गोल ही क्यों बनती हैं, चौकोर या सपाट क्यों नहीं" href="https://www.abplive.com/gk/biparjoy-cyclone-why-do-raindrops-become-round-not-square-or-flat-2433828" target="_self">बारिश की बूंदें गोल ही क्यों बनती हैं, चौकोर या सपाट क्यों नहीं</a></strong></p>
Source link