इस पहेली में छिपे नंबरों को ढूंढना नहीं है आसान, घूम जाएगा आपका भी सिर
आजकल सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियोज ही नहीं, बल्कि पजल्स और मैथ्स के कठिन इक्वेशन भी खूब शेयर किए जा रहे हैं. लोग इन दिनों ऐसे-ऐसे ट्रिकी पजल और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जिन्हें देखकर सच में किसी का भी सिर चकरा जाएं. वहीं कुछ लोगों को इन पजल्स को सॉल्व करने में खूब मजा भी आ रहा है. आप भी ऐसा करना पसंद करते हैं, तो आपको भी एक बार इस वायरल ऑप्टिकल इल्यूजन पहेली को जरूर देखना चाहिए.
यहां देखें पोस्ट
नंबरों को पहचानना नहीं आसान
Reddit पर शेयर किए गए एक ऑप्टिकल इल्यूजन में आपको ग्राफिक्स के अंदर लिखा नंबर ढूंढना है. पोस्ट एक ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर दिखाती है और चैलेंज हैं इसके अंदर लिखे नंबरों को ढूंढना. इसमें कुछ नंबर्स तो पूरे हैं, लेकिन कुछ अधूरे से भी नजर आते हैं. आंखों पर जोर लगाकर और बड़े ही दिमाग के साथ आपको इसे सॉल्व करना होगा. काले और सफेद धारियों के बीच छिपे नंबर्स को खोजना आसान नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर ढेरों लोग इसकी कोशिश करते दिखे.
लोगों ने दिए जवाब
रेडिट पर शेयर करने के बाद कई लोगों ने इसे लाइक किया और सॉल्व करते हुए कमेंट में जवाब भी दिए. एक यूजर ने लिखा, ‘शुरुआत में या तो 8 या 3 है और अंत में 9 है.’ वहीं दूसरे ने उत्तर का अनुमान लगाया और लिखा, ‘45283’ और आस-पास कुछ है.’ वहीं तीसरे ने लिखा, ‘मुझे नहीं लगता कि 45283 के अलावा कुछ भी है.’ इसके अलावा भी ढेरों लोगों ने इस पहेली को सुलझाने की कोशिश की. क्या आप इस पहेली में छिपे नंबरों को पहचान पाएं हैं?
ये भी देखें- करण देओल की शादी में Salman Khan और Aamir Khan का ‘अंदाज अपना अपना’