इस फूल की खेती ने बदल दी किसान की तकदीर! सालाना हो रही 45 लाख की कमाई, सरकार भी दे रही सब्सिडी
संजय यादव / बाराबंकी: कुछ वर्षों से बागवानी वाली फसल जैसे फल-फूल सब्जियों की मांग में तेजी आई है. इसका अच्छा रेट भी मिलता है. इसलिए किसानों का रूझान भी बागवानी की तरफ होने लगा है. वहीं बाराबंकी जिले के किसान भी अब फल फूल आदि की खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं. शादी से लेकर कई अन्य समारोहों में काफी मात्रा में प्रयोग होने वाले जरबेरा फूल की बाजारों में अच्छी मांग है. महज चार महीने की इस फसल से किसान लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. जरबेरा फूल की खेती के लिए सरकार 50 प्रतिशत का अनुदान भी दे रही है. जरबेरा एक बार लगाकर लगातार सात वर्षों तक इसकी पैदावार की जा सकती है.
जिले के एक किसान ने जरबेरा के फूलों की खेती से अपनी तकदीर बदली है. इस खेती से उन्हें लागत के हिसाब से अच्छा मुनाफा हो रहा है. जिसके लिए वह कई सालों से जरबेरा के फूलों की खेती करके लाखों रुपए मुनाफा कमा रहे हैं. बाराबंकी जिले के बेरिया गांव के रहने वाले किसान संदीप वर्मा ने आधे एकड़ में पॉलीहाउस लगाकर जरबेरा के फूलों की खेती की शुरुआत की. जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा देखने को मिला. आज वह करीब 4 एकड़ में आठ पाली हाउस लगाकर जरबेरा फूलों की खेती कर रहे हैं. इस खेती से उन्हें लगभग 40 से 45 लाख रुपए मुनाफा प्रतिवर्ष हो रहा है.
जरबेरा फूलों की खेती करने वाले किसान संदीप वर्मा ने बताया की 9 साल पहले आधे एकड़ में पॉलीहाउस लगाकर जरबेरा फूल की खेती शुरू की थी. शुरुआत में कुछ दिक्कत हुई थी, मगर जब फसल तैयार हुई, तो बहुत अच्छी इनकम होने लगी.
उनका कहना है कि अब वह 4 एकड़ में जरबेरा फूल की खेती करते हैं और अपने पॉलीहाउस में करीब 17-18 लोग को काम भी दे रखा है. जिसमें करीब 8 महिलाएं भी हैं. इस खेती से मेरी सालाना 40-45 लाख की इनकम होती है. जरबेरा फूल की खेती के लिए सरकार 50 प्रतिशत का अनुदान भी दे रही है. जिसको लगाकर किसान आराम से इसकी खेती की शुरुआत कर सकता है. बस इसमें थोड़ी मेहनत की जरूरत है. क्योंकि अन्य फसलों में किसान हजारों कमाता है. इस खेती से वह लाखों रुपए की कमाई कर सकता है.
FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 08:40 IST