इस बॉलर का टेस्ट के आखिरी मैच में बड़ा कमाल, क्रिस गेल की बराबरी; कैलिस को छोड़ा पीछे


क्रिस गेल, जैक कैलिस और टिम साउदी- India TV Hindi

Image Source : GETTY
क्रिस गेल, जैक कैलिस और टिम साउदी

New Zealand vs England Test Series: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कैप्टन बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड के लिए ओपनर्स ने बेहतरीन शुरुआत की और 105 रनों की साझेदारी की। पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। 

क्रिस गेल के बराबर पहुंचे साउदी

न्यूजीलैंड के लिए मैच में गेंदबाज टिम साउदी ने बेहतरीन बैटिंग की। उन्होंने 10 गेंदों में 23 रन बनाए, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल थे। अपनी पारी में तीन छक्के जड़ते ही उन्होंने बड़ा कमाल कर दिया है। अब वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में क्रिस गेल के बराबर पहुंच गए हैं। गेल और टिम साउदी दोनों ने ही टेस्ट में 98-98 छक्के लगाए हैं। वह जैक कैलिस ने टेस्ट में 97 छक्के लगाए थे। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी: 

बेन स्टोक्स- 133 

ब्रेंडन मैकुलम- 107 
एडम गिलक्रिस्ट-100 
टिम साउदी-98 
क्रिस गेल-98 
जैक कैलिस-97 

न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला क्रिकेट

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले ही टिम साउदी संन्यास का ऐलान कर चुके थे और वह अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। वह कीवी टीम के लिए 107 टेस्ट, 161 वनडे और 125 टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 389 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 2243 रन भी बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पर 7 अर्धशतक भी दर्ज हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए हैं। टीम के लिए कप्तान टॉम लैथम ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए हैं। उनके अलावा केन विलियमसन ने 44 रन और मिचेल सेंटनर ने 50 रन बनाए हैं। इन प्लेयर्स की जुझारू पारियों की वजह से ही न्यूजीलैंड की टीम 300 प्लस रनों तक पहुंच पाई है। 

यह भी पढ़ें: 

टेस्ट में 43 साल बाद किसी गेंदबाज ने किया ये करिश्मा, ब्रिस्बेन से सिर्फ 2366 किलोमीटर दूर हो गया बड़ा कारनामा

टूट गया क्विंटन डी कॉक का महारिकॉर्ड, इस खिलाड़ी ने शतक जड़कर हासिल किया नंबर-1 का सिंहासन

Latest Cricket News





Source link

x