इस भारतीय क्रिकेटर ने निकाली थी UPSC परीक्षा, सचिन-गांगुली के साथ वर्ल्ड कप के दल में था शामिल
[ad_1]
Indian Cricketer who cleared UPSC: आज हम एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसने अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने से पहले UPSC परीक्षा क्लियर की थी. इस क्रिकेटर का इंटरनेशनल आगाज भी शानदार रहा था. डेब्यू मैच में ही इन्होंने अर्धशतक ठोका था. यही नहीं, ये सचिन-गांगुली के साथ भारत के वर्ल्ड कप के दल में भी शामिल रहे हैं. आइए जानते हैं इनकी पूरी कहानी-
01

हम बात कर रहे हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमय खुरासिया की, जिन्होंने साल 1999 में भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने पेप्सी कप के अंतर्गत श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए पहला मैच खेला था. इस मैच में उन्होंने 57 रन की शानदार पारी खेली थी.
02

अमय का जन्म मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में हुआ था. वह क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई में भी बेहद काबिल थे. उन्होंने सीनियर नेशनल टीम में डेब्यू से पहले UPSC परीक्षा क्लियर की थी. इसके बाद उनके सामने सरकारी नौकरी का बेहतरीन करियर ऑप्शन था, लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट के पैशन को फॉलो करने का निर्णय लिया.
03

अमय वर्तमान में भारतीय सीमा शुल्क और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर भी कार्यरत हैं. इसके अलावा वह IPL के लिए नई प्रतिभाओं को ट्रेनिंग देने का काम भी करते हैं. उन्होंने रजत पाटीदार और आवेश ख़ान जैसे यंग टैलेंट को कोचिंग दी है.
04

शानदार डेब्यू के बावजूद अमय का इंटरनेशनल क्रिकेटिंग करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. क्योंकि बाद में वह अंतरराष्ट्रीय मैचों में ज़्यादा कमाल नहीं दिखा सके. हांलाकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है. इस फॉर्मेट में उन्होंने 7000 से अधिक रन बनाए हैं. वह 1999 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के स्क्वाड में भी शामिल थे, लेकिन एक भी मैच नहीं खेले थे.
[ad_2]
Source link