इस मेले में दुबई जैसा नजारा, एफिल टावर से लेकर लंदन ब्रिज की भी मिलेगी झलक


सौरव पाल/मथुरा: इस समय हर जगह नवरात्रि की रौनक है. हर कोई इस उत्सव के दिनों में अपने पूरे परिवार के साथ त्योहार को मानता है. साथ ही इस समय कई मेलों का आयोजन भी अलग-अलग शहरों में किया जाता है. ऐसा ही एक मेला लगा है मथुरा में, जहां आपको मेले से ही पूरी दुनिया का नजारा देखने को मिल जाएगा. दरअसल, मथुरा के महाविद्या कॉलोनी के रामलीला मैदान में चैत्र मेले का आयोजन किया गया है.

वैसे तो हर मेले में झूले और खाने पीने की चीजें तो होती ही हैं. लेकिन, इस मेले में सबसे खास है इसकी थीम. इसे दुबई की थीम पर डिज़ाइन किया गया है. मेला अधिकारी मलय दास में बताया कि वैसे तो वह मथुरा में पिछले तीन सालों से मेले का आयोजन कर रहे हैं. लेकिन यह पहली बार है कि जब उन्होंने थीम बेस मेला लगाया है. इस मेले को दुबई शहर की थीम के साथ सजाया गया है. इस मेले में अंदर जाते ही सबसे पहले दुबई की सबसे मशहूर इमारत बुर्ज खलीफा देखने को मिलती है, जो दूर से ही लोगों को इस मेले की ओर खींच ले आती है.

विश्व प्रसिद्ध कई इमारतें भी देख सकेंगे
इसके साथ ही इस मेले में एफिल टावर, ट्विन टावर, लव पॉइंट, लंदन ब्रिज जैसी विश्व प्रसिद्ध कई इमारतें भी हैं. साथ ही कई जगहों से अलग-अलग चीजें कानपुर की जूतियां, कोलकाता की साड़ियां, राजस्थान का अचार और बहुत सारी खरीदारी की चीजें यहां आपको मिल जाएगी. लेकिन, इस मेले में अंदर आने से पहले आपको 30 रुपये का एक टिकट लेना पड़ेगा और यह मेला 15 मई तक चलने वाला है.

NOTE- ख़बरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें!   यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें…

Tags: Local18, Mathura news



Source link

x