इस शख्स का अंदाज ही मार्केटिंग, खडे़-खड़े बेच देता है 250 ईयरफोन, कोई कहता है वाह तो कोई झूठ


जमशेदपुर. वीडियो में दिख रहे इस शख्स के पास  न कोई दुकान है और न ही ये किसी मॉल में स्टॉल लगाता है. बाजार में चलते-फिरते ये दिन का 200 से 250 पीस ईयरफोन बेच देता है. इनकी सेल की सबसे बड़ी वजह इनका ईयरफोन बेचने का अंदाज है. इस अंदाज के चक्कर में इनको कई बार गालियां भी मिलीं. लेकिन इस शख्स ने आदत नहीं बदली.

जमशेदपुर के जुगसलाई में रहने वाले अफरोज 8 साल से साकची बाजार में खड़े-खड़े ईयरफोन बेचने का काम करते हैं. इनका अंदाज काफी निराला है. Local 18 को बताया की फिल्म में देखकर कुछ डायलॉग सीखे, जिससे वह लोगों को बुलाते हैं. कहते हैं… ”बाबू से बात कराने वाला… शोना से बात कराने वाला… बाबू वाला, शोना वाला इयरफोन लेलो, जो नहीं लेगा वो पछताएगा और रात में बाबू-शोना से लड़ाई हो जाएगा”.

पेज लाइक करने पर डिस्काउंट
अपने इसी अंदाज और डायलॉग के कारण आज अफरोज के पास काफी दूर-दूर से लोग ईयरफोन लेने आते हैं. इनका डायलॉग सुनते हैं. वे अपने बेल्ट में करीब 500 से 600 ईयरफोन टांग के रखते हैं. इनके पास इयरफोन 100 रुपए, हेडफोन 300 रुपये और ईयरबड्स 400 रुपए तक के हैं. इनका इंस्टाग्राम हैंडल offical_afrozalam जो लोग फॉलो करते हैं, अफरोज उनको 50 रुपये डिस्काउंट भी देते हैं.

10वीं तक की पढ़ाई
अफरोज ने बताया कि वह 10वीं के बाद आर्थिक स्थिति घर में खराब होने के कारण पढ़ाई छोड़ दिए थे. अपने बड़े भाई के साथ बिजनेस में उतर गए. सारा सामान दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों से मंगाते हैं. अगर इस अनोखे अंदाज में ईयरफोन खरीदना चाहते हैं तो सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 8:00 बजे तक सकाची बाजार में आकर खरीद सकते हैं.

Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18



Source link

x