इस शहर के लोगों ने ऑर्डर की 60 करोड़ रुपये की नूडल, 1 घंटे में मंगवाया 4500 किलो प्याज! रिपोर्ट में खुलासा



swiggy instamart report 2024 12 332cae85689950351f404baf118fec88 इस शहर के लोगों ने ऑर्डर की 60 करोड़ रुपये की नूडल, 1 घंटे में मंगवाया 4500 किलो प्याज! रिपोर्ट में खुलासा

ऑनलाइन सामान मंगवाना आजकल इतना आसान हो गया है कि लोग घर बैठे सिर्फ चंद बटन दबाकर घर का सारा राशन मंगवा लेते हैं. कई ऑनलाइन डिलीवरी एप्स आ चुके हैं, जिनके जरिए ये काम आसान हो गया है. स्विगी नाम की फूड डिलीवरी कंपनी ने भी अपना ऑनलाइन ई-कॉमर्स पोर्टल, इंस्टामार्ट लॉन्च किया था, जिसकी मदद से लोग घर बैठे राशन भी मंगवा सकें. हाल ही में इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart Report) ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि भारत और बड़े शहरों में लोगों ने साल 2024 में क्या-क्या सामान मंगवाया. शॉपिंग का ये डेटा 1 जनवरी से 1 दिसंबर तक का है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार भारत और कई बड़े महानगरों में इस साल लोगों ने जमकर शॉपिंग की है. शॉपिंग का ये डेटा अपने में ही अजब-गजब है. एक शहर ऐसा है जहां लोग 1 साल में 60 करोड़ रुपये की इंस्टेंट नूडल्स खा गए, यानी उन्होंने 60 करोड़ रुपये की इंस्टेंट नूडल को इंस्टामार्ट से 1 सालों में मंगवाया. ये शहर है देश की राजधानी दिल्ली. सबसे ज्यादा आलू के चिप्स भी दिल्ली में ही ऑर्डर किए गए हैं.

1 घंटे में ऑर्डर किए 4500 किलो प्याज
वहीं बात करें सबसे ज्यादा प्याज की तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर मुंबई का नाम है. इसके बाद हैदराबाद और दिल्ली का भी नाम है. आपको जानकर हैरानी होगी कि 1 दिसंबर को भारत भर में सिर्फ शाम के 7 बजे से लेकर 8 बजे के बीच इंस्टामार्ट के ग्राहकों ने 4500 किलो प्याज ऑर्डर किया. मुंबई वासियों ने सिर्फ 1 दिन में 8 लाख रुपये का टॉनिक वॉटर ऑर्डर किया.

रक्षाबंधन वाले दिन ऑर्डर की गईं 8 लाख राखी
स्विगी इंस्टामार्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस साल 5 सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली चीजों में दूध, दही, डोसा बैटर, चिप्स और कोल्ड ड्रिंक थीं. 15 में से 1 ऑर्डर में 1 पैकेट वाला दूध शामिल था. 5 में से 1 ऑर्डर में फल या सब्जी शामिल थी. 2024 के रक्षाबंधन वाले दिन 2,85,000 ऑर्डर लोगों ने दूसरों के लिए किए थे और 1 मिनट में 273 चॉकलेट ऑर्डर की गई थी. हैरान करने वाली बात ये भी है कि धनतेरस वाले दिन देश में 45,00,000 झाड़ू ऑर्डर किए गए. वहीं रक्षाबंधन वाले ही दिन 8 लाख राखियां ऑर्डर की गईं.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news



Source link

x