इस AI सॉफ्टवेयर कंपनी ने किया कमाल, कुछ ही सालों में वैल्यूएशन 300 करोड़, को-फाउंडर ने बताया सबकुछ


गौहर/दिल्ली:- हमारे देश की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर बनाने वाली एक ऐसी कंपनी है, जिसकी मांग इस वक्त सिर्फ हमारे देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी बढ़ रही है. यह एक स्टार्टअप कंपनी है, जिसका नाम Staqu Technologies है.

इस कंपनी की स्थापना कंपनी के को-फाउंडर अतुल राय ने अपने दो दोस्तों और को-फाउंडर्स अनुराग सैनी और पंकज शर्मा के साथ मिलकर 2015 में की थी. Local18 टीम से बात करते हुए अतुल ने बताया कि उन्होंने इस कंपनी को शुरुआती दिनों में बनाने के लिए 15 से 16 करोड़ रुपए की राशि लगाई थी. लेकिन अब उनकी इस कंपनी की वैल्यूएशन 300 करोड़ रुपए की है.

क्या करती है यह कंपनी?
Staqu Technologies के द्वारा बनाए जाने वाले सॉफ्टवेयरों की मदद से पुलिस ने अब तक 1400 से ज्यादा मामलों में क्रिमिनल्स को पकड़ा है. दरअसल Staqu Technologies द्वारा बनाए जाने वाले सॉफ्टवेयर ऑडियो, इमेज और वीडियो डीप लर्निंग के द्वारा एनालिटिकल डाटा निकालते हैं, जिससे कि वो डाटा फिर वह अपने स्टोर डाटा से कंपेयर करके आप तक पहुंच जाते हैं.

AI का क्या है फ्यूचर?
अतुल ने कहा कि इस वक्त AI इतना ज्यादा डेवलप नहीं हुआ है. लेकिन आप फिर भी देख सकते हैं कि हर चीज में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे आप यह भी अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले कुछ सालों में AI कितनी ज्यादा हर चीज में अपनी पकड़ बना लेगा और उस हिसाब से इसका फ्यूचर काफी ज्यादा ब्राइट है.

AI की पढ़ाई कहां से करें और क्या करें?
अतुल ने लोकल18 को आगे बताया कि AI में दिलचस्पी के चलते ही उन्होंने मेनचेस्टर यूनिवर्सिटी से AI में मास्टर डिग्री हासिल की है. लेकिन उनका कहना था कि इस वक्त हमारे देश में भी AI में काफी ज़्यादा अच्छी पढ़ाई हो रही है. जिसके लिए आप दिल्ली IIT, हैदराबाद IIT और मद्रास IIT में पढ़ाई के लिए चुनाव कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल के ही दिनों से AI की पढ़ाई करना एक फिजूल बात है. आप अगर 10th और 12th के मैथ्स के बेसिक्स अच्छे से पढ़ लेंगे, तो आप आगे जाकर AI की पढ़ाई कर सकते हैं, क्योंकि यह सब मैथमैटिकल इक्वेशंस ही होता है.

ये भी पढ़ें:- भक्त ला रहे थे हनुमान जी की मूर्ति, फिर रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि मदद के लिए श्रीराम जी को होना पड़ा प्रकट!

AI वाले को इतनी मिलती है शुरुआती सैलरी
अतुल का कहना था कि इस वक्त AI की डिमांड काफी ज़्यादा है. लेकिन AI के एक्सपर्ट्स काफी कम हैं. इसलिए जो भी AI में एक्सपर्ट्स कंपनी में जाता है, तो उसकी स्टार्टिंग सैलरी ही 18 से 20 लाख रुपए से शुरू होती है. उनका यह भी कहना था कि आने वाले कुछ सालों में यह डिमांड और भी ज़्यादा बढ़ेगी. इसलिए अगर एक्सपर्ट्स की कमी होगी, तो सैलरी में और भी ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है.

Tags: Artificial Intelligence, Delhi news, Local18



Source link

x