ईरान और इजरायल के बीच बढ़ रहा तनाव, भारत के लिए पीएम मोदी ने कह दी यह बड़ी बात


दिल्ली. ईरान और इजरायल दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. ईरान की ओर से किये गए हमले के बाद अब इजरायल पर दो तरफा युद्ध का खतरा भी बढ़ रहा है. वहीं गाजा पर लगातार आईडीएफ (IDF) के हमले की वजह से आतंकी संगठन हमास के कई ठिकाने तबाह हुए हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने भारत में शांति की बात करते हुए. भारत में एक मजबूत और स्थिर सरकार की आवश्यकता पर जोर दिया.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में एक संबोधन देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जैसा कि दुनिया वैश्विक तनाव और युद्धों के मद्देनजर अनिश्चितता के बादलों में डूबी हुई है, इस कठिन समय के दौरान विदेशों में रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में (भारत में) एक मजबूत, स्थिर और बहुमत वाली सरकार की जरूरत कई गुना बढ़ जाती है.

शादी में 7 नहीं बल्कि आठ वचन और 8 फेरे लेंगे दूल्हा-दुल्हन, छपवाया चुनावी कार्ड, लिखवा डाला स्लोगन

पीएम मोदी ने यह बयान संकल्प पत्र जारी करने के दौरान दिया. यह संकल्प पत्र एनडीए सरकार की उपलब्धियों का व्यापक विवरण प्रदान करता है और 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण के दृष्टिकोण को दर्शाता है. पार्टी घोषणापत्र के लॉन्च में शामिल हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि विदेश नीति के क्षेत्र में हम भारत फर्स्ट विदेश नीति का पालन करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं.

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ रहा तनाव, भारत के लिए पीएम मोदी ने कह दी यह बड़ी बात

पीएम मोदी ने भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. संकल्‍प पत्र के नाम से जारी घोषणा पत्र में कई बातों का उल्‍लेख किया गया है. इसमें रामायण उत्सव मनाने, अयोध्या का और विकास, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई आदि का वादा किया गया है. बीजेपी ने सत्‍ता में वापसी होने पर देश में न्याय संहिता को लागू करने का वादा किया है. साथ ही वन नेशन वन इलेक्शन पर काम जारी होने की भी बात कही गई है. घोषणा पत्र में रेलवे को लेकर भी वादे किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि ट्रेनों में वेटिंग लिस्‍ट की समस्‍या को समाप्‍त किया जाएगा. साथ ही नार्थ ईस्ट में बुलेट ट्रेन पर काम चलने की भी बात कही गई है. 5जी विस्तार और 6जी का विकास, उर्जा में आत्मनिर्भर बनने का भी वादा किया गया है.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, PM Modi



Source link

x