ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की कैसे हुई थी मौत, हादसा या थी कोई साजिश? उठ गया रहस्य से पर्दा


Ebrahim Raisi Death: ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत किसे नहीं याद है. उनकी मौत हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुई थी. उनकी मौत पर संशय बना हुआ था कि आखिर उनका हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुआ. लेकिन अब इस रहस्य से पर्दा उठ चुका है. दरअसल जिस समय उनकी मौत हुई थी उस समय कयास लगाए जा रहे थे कि इसमें उनके दुश्मन देशों का हाथ हो सकता है. लेकिन उनकी मौत से जब रहस्य ने पर्दा उठाया तो सब अब हैरान हैं.

ईरान के सरकारी टीवी ने रविवार को इस घटना पर अंतिम जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हेलिकॉप्टर दुर्घटना में रईसी की मौत मुख्य रूप से घने कोहरे सहित मौसम की स्थिति के कारण हुई थी. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, एक कट्टरपंथी, जिन्हें सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता था, उनकी मई में अज़रबैजान सीमा के पास एक पहाड़ी क्षेत्र में उनके हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई थी.

FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 06:09 IST



Source link

x