ईरान ने इजरायल से जुड़े जहाज के चालक चल को छोड़ा, सभी 16 भारतीय हुए आजाद


नई दिल्ली. ईरान ने कहा है कि उसने पुर्तगाली ध्वज वाले मालवाहक जहाज एमएससी एरीज के चालक दल के सदस्यों को रिहा कर दिया है. इस जहाज के 25 सदस्यों में से 17 भारतीय थे.

ईरान के एक बयान के अनुसार उसके विदेश मंत्री अमीर अब्दुलैयान ने शुक्रवार को अपने एस्टोनियाई समकक्ष मार्गस साहकना के साथ फोन पर बातचीत के दौरान जहाज के चालक दल की रिहाई का उल्लेख किया.

इजरायल से जुड़े मालवाहक जहाज के भारतीय चालक दल के 17 सदस्यों में से एकमात्र महिला कैडेट एन टेसा जोसेफ को 13 अप्रैल को ईरान की सेना द्वारा टैंकर को जब्त करने के कुछ दिनों बाद रिहा कर दिया गया था.

ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘इस्लामी गणराज्य ईरान के जल क्षेत्र में जब्त किए गए पुर्तगाली जहाज और एस्टोनियाई चालक दल की रिहाई के संबंध में एस्टोनियाई पक्ष के अनुरोध के जवाब में, अमीर अब्दुल्लैयान ने कहा कि जहाज, जो ईरान के क्षेत्रीय जल में उसके रडार से ओझल हो गया उसे न्यायिक नियमों के तहत अपने कब्जे में लिया गया है.’

FIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 08:03 IST



Source link

x