ईशा देओल ने भरत तख्तानी को जड़ा था थप्पड़, आ गई थी रिश्ते में दरार, फिर कैसे बने धर्मेंद्र-हेमा मालिनी के दामाद?


नई दिल्ली. दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने बॉलीवुड में एंट्री ली. लेकिन वो नाम और फेम हासिल नहीं कर सकीं, जैसा उनके मम्मी-पापा का है और उनके सौतेले भाईयों को भी मिला. फुटबॉल में दिलचस्पी और स्कूल के दिनों में मिडफील्डर, फुटबॉल टीम की कप्तान व स्टेट लेवल पर अपने कॉलेज का हैंडबॉल में प्रतिनिधित्व करने के बावजूद ईशा ने अपने एक्ट्रेस बनने के सपने को फॉलो किया. ईशा देओल ने साल 2002 में फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत थी. इसके बाद उन्होंने कई दूसरी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन ना वो नाम मिला और ना फेम. आखिरकार ‘ड्रीमगर्ल’ हेमा मालिनी की लाडली ने फिल्मों से ब्रेक लेकर शादी का फैसला किया. लेकिन क्या आप उनकी लव स्टोरी को जानते हैं, जो पूरी तरह से फिल्मी है.

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अपने दामाद भरत तख्तानी को खुद ढूढ़कर लेकर नहीं आए नहीं थे. बल्कि भरत को अपने हमसफर का फैसला ईशा देओल ने लिया था. दोनों की लव स्टोरी इंटरेस्टिंग और फिल्मी है. बिल्कुल एक फिल्मी स्टोरी की तरह उन्होंने पहले प्यार किया, फिर आपसी अनबन से उनका रिश्ता टूट गया, लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि फिर से वह अपने प्यार से जा मिलीं. चलिए बताते हैं देओल परिवार की लाडली का असली लव स्टोरी के बारे में.

13 साल की उम्र में ईशा को दिल दे बैठे थे भरत
ईशा और भरत की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब दोनों 13 साल के थे. भरत पहली नजर में ही दिल हार चुके थे. दोनों के अक्सर इंटर स्कूल कम्पटीशन के दौरान मिलते रहते थे. ईशा ‘जमनाबाई नरसी स्कूल’ में पढ़ती थीं और भरत बांद्रा के ‘लर्नर्स अकादमी स्कूल’ में.

भरत ने जब कर दी थी गुस्ताखी
एक इंटरव्यू में भरत से जब पूछा गया था कि, ईशा में ऐसा क्या खास था, कि आप उनके प्यार में पड़ गए थे? तब भरत ने कहा था, ‘ईशा हमेशा फ्रेश नजर आती थीं और उनमें बहुत ही क्यूटनेस दिखती थी. खास बात ये थी कि हम दोनों ही एक-दूसरे को पसंद करते थे.’ उन्होंने बताया कि सब कुछ सही तरीके से चल रहा था, लेकिन एक दिन मैंने ईशा का प्यार से हाथ पकड़ने की कोशिश कर डाली. फिर क्या था, ईशा को भरत की ये हरकत नागवार गुजरी और वह उनसे नाराज हो गईं.

Esha Deol Love Story, Esha Deol life, Esha Deol affairs, Esha Deol marriage, Esha Deol movies, Hema Malini daughter, Hema Malini family, Dharmendra daughter, Esha Deol debut movie, Esha Deol age, Esha Deol mother, Esha Deol affair with costar, Esha Deol daughter, Dharmendra age, Esha Deol Brother, Esha Deol sister, Esha Deol family, Esha Deol latest News, Bollywood News, entertainment News

ईशा देओल ने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की. कपल की दो बेटियां हैं, जिनका नाम राध्या और मिराया है.फोटो साभार: Instagram@imeshadeol

‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरा हाथ पकड़ने की’
ईशा ने भरत को एक थप्पड़ भी लगा दिया और कहा था, ‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरा हाथ पकड़ने की.’ इस घटना के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. ईशा नाराज हो गईं और भरत से बात करना बंद कर दीं.
ईशा ने उन बातों को याद करते हुए बताया था कि उस वक्त हम अनमैच्योर थे. हालांकि, इस घटना के बाद दोनों के बीच कई सालों तक बात नहीं हुई, लेकिन इसके बावजूद ईशा के लिए भरत का प्यार कभी भी कम नहीं हुआ. 10 साल तक ईशा और भरत की बातचीत नहीं हुई.

10 सालों तक नहीं हुई बात फिर…
10 साल तक बात न करने के बावजूद ईशा हमेशा भरत के दिल में कैसे बनी रहीं? इस सवाल के जवाब में भरत ने बताया था कि मैं ईशा के साथ संपर्क में नहीं था, लेकिन अहाना के साथ मेरी दोस्ती बनी रही. ऐसे में कहीं न कहीं ईशा से भी मेरा कनेक्शन बना रहा और वह मेरा पहला प्यार जो थीं.

Hema Malini daughters, Hema Malini family, Dharmendra Hema Malini daughters, Hema Malini Dharmendra, Hema Malini Son in Laws, Hema Malini Dharmendra damaad, esha Deol Husband, Ahana Deol Husband, Hema Malini daughters Husbands, Hema Malini age, Dharmendra Hema Malini Love Story, Dharmendra age, Dharmendra family, Dharmendra Children, Hema Malini Movies, Dharmendra Movies, Hema Malini Biography, Bollywood news, entertainment news

भरत तख्तानी सिंधी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और पेशे से बिजनेसमैन हैं और ईशा के बचपन के दोस्त हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे आरजी बंगले प्राइवेट लिमिटेड की कंपनी को अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर चलाते हैं. फोटो साभार: Instagram@imeshadeol

जब फिर एक-दूसरे से मिले भरत और ईशा
10 साल तक एक-दूसरे से दूर रहने के बाद, भरत और ईशा फिर से एक-दूसरे से अचानक ही मिले. शायद तकदीर का ये खेल था कि दोनों की मुलाकात कनाडा के नियाग्रा फॉल्स (टूरिस्ट प्लेस) पर हुई. दोनों के मन में प्यार था. उस समय भरत ने ईशा से पूछा था कि वह उनका हाथ पकड़ सकते हैं. इसके बाद ईशा ने तुरंत हां कर दिया और फिर कभी अपने पास से भरत को जाने नहीं दिया.

ईशा ने जब भरत को मां से मिलवाया
ईशा ने भरत को अपने परिवार से मिलवाने का फैसला किया. इसके बाद ईशा ने पूरी बात अपनी मां हेमा मालिनी से बता दी. ईशा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैंने भरत को घर बुलाया और अपनी मां को कहा, मम्मा, ऊपर आओ, मैं तुम्हें कुछ स्पेशल दिखाने जा रहीं हूं. मां जब मेरे फ्लोर पर आईं तो वह इस बात से बिलकुल अनजान थीं कि, ऊपर मैं उन्हें क्या खास चीज दिखाने वाली हूं. वह कुत्तों के साथ खेल रही थीं. मां जब ऊपर आईं, तो वह भरत को देखती रहीं. भरत से मिलते ही मां ने उन्हें पसंद कर लिया.

पापा धर्मेंद्र ने भरत से 1 घंटे तक की बात
भरत को मम्मी से मिलाने के बाद अगली बारी पापा धर्मेंद्र की थी. ईशा ने धर्मेंद्र से जब भरत को मिलाया तो दोनों करीब एक घंटे तक अकेले ही बात करते रहे. दरअसल धमेंद्र, भरत से बात कर इस बात की तसल्ली कर रहे थे कि क्या वो उनकी बेटी के लिए ठीक हैं भी या नहीं. धर्मेंद्र को भरत पसंद आए और वो देओल परिवार के दामाद बन गए.

Tags: Dharmendra, Esha deol, Hema malini



Source link

x