उत्तराखंड और हिमाचल के इन हिस्सों में अगले कुछ दिनों में हो सकती है बर्फबारी


उत्तराखंड और हिमाचल के इन हिस्सों में अगले कुछ दिनों में हो सकती है बर्फबारी

(प्रतीकात्मक तस्वीर)


नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर में ठंड  का असर बढ़ने लगा है और इसके साथ ही सोमवार सुबह हुई हल्की बारिश ने ठंड और भी बढ़ा दी है. अब दिल्ली एनसीआर में बारिश होने के साथ ही पहाड़ों में एक बार फिर बर्फबारी शुरु होने वाली है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आज और कल में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के किन हिस्सों में बर्फबारी होने की संभावना है. 

बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में 23 और 24 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में 1800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी होने की संभावना है. इनमें नैनीताल, मसूरी, चकराता, मुक्तेश्वर, सुरकंडा, टिहरी, जोशीमठ आदि जगह शामिल है. केवल 23 और 24 ही नहीं बल्कि 27 और 28 दिसंबर को भी इन हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर की छुट्टियों के लिए पहाड़ों में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी से ही अपनी डेस्टिनेशन तय कर लें. 

उत्तराखंड बारिश हिमाचल बर्फबारी
मसूरी 23 दिसंबर मनाली 23-24 दिसंबर
चकराता 23 दिसंबर शिमला 23-24 दिसंबर
मुक्तेश्वर 27-28 दिसंबर कुफरी 23-24 दिसंबर
सुरकंडा 23 दिसंबर सोलन 23 दिसंबर
टिहरी 23,27,29 दिसंबर कुल्लु 23-24 दिसंबर
जोशीमठ 23,24 दिसंबर कसौली 23-24 दिसंबर को बारिश की संभावना
नैनीताल 23,27 और 28 दिसंबर स्पिति 23 और 24 दिसंबर

वहीं हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक कलपा, कसौली, कुफरी, कुल्लु, मनाली, शिमला, सोलन और स्पिति में भी आज और कल बारिश और बर्फबारी हो सकती है. तो छुट्टियों के इस सीजन में आप भी अपनी डेस्टिनेशल डिसाइड कर लें और पैकिंग करते हुए गर्म कपड़े रखना न भूलें. 




Source link

x