उत्तराखंड में चुनावी बिगुल, 130000000 का ड्रग्स पकड़ाया, नगर निकाय चुनाव जारी
Last Updated:
Uttarakhand Municipal Corporation Election: पुलिस ने अब तक 90 लाख रुपये की अवैध शराब और 13 करोड़ रुपये के मादक पदार्थों को जप्त किया है, जिनका चुनाव को प्रभावित करने के लिए लाया जा रहा था.
देहरादूनः उत्तराखंड में 23 जनवरी को हो रहे नगर निकाय चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रदेशभर में करीब साढ़े 18 हजार जवानों की तैनाती की गई है, जिसमें पुलिस, PAC, होमगार्ड और फॉरेस्ट गार्ड शामिल हैं. राज्य में कुल 1516 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 592 को संवेदनशील और 412 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. इन केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
चुनाव के दौरान प्रदेश की सीमाओं पर 185 चेकिंग वैरियर लगाए जाएंगे, जिनमें से 120 पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. पुलिस ने अब तक 90 लाख रुपये की अवैध शराब और 13 करोड़ रुपये के मादक पदार्थों को जप्त किया है, जिनका चुनाव को प्रभावित करने के लिए लाया जा रहा था. इस दौरान 600 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसके साथ ही चुनाव के मद्देनजर 12 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार भी जमा करवा लिए गए हैं. पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत ढाई सौ से अधिक लोगों पर कार्रवाई भी की है.
इसी बीच, 51 स्थानों से 3394 पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी, और 69 स्थानों पर स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जिनमें मतदान के बाद मत पत्रों को सुरक्षित रखा जाएगा. इन स्ट्रांग रूमों में थ्री-लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी, जिसमें सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
वहीं मामले में डीजीपी दीपम सेठ का कहना है कि चुनाव के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है, ताकि मतदान शांति और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके. किसी भी प्रकार के उपद्रव को सख्ती से निपटा जाएगा और पूरे प्रदेश में आचार संहिता का पालन करवाया जाएगा.”
January 23, 2025, 10:03 IST