उत्तर प्रदेश के इस शहर में तेंदुए का आतंक, दहशत में लोग, पकड़ने के लिए वन विभाग ने कसी कमर


पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : यूपी के मुरादाबाद में इन दिनों तेंदुए ने अपना आतंक मचा रखा है. तेंदुआ जगह-जगह किसानों को नजर आ रहा है. जिससे क्षेत्रवासी दहशत में जीने को मजबूर हैं. इसके साथ ही वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए अब कमर कस ली है और हेल्पलाइन नंबर जारी कर लोगों से अपील की है कि इस नंबर पर तेंदुए की सूचना दें. जिससे किसी को जनहानि न हो सके और समय रहते तेंदुए को पकड़ा जा सके.

तेंदुए ने किया गाय पर हमला

पाकबड़ा और कांठ में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है. पाकबड़ा के वार्ड एक पाट वाली मिलक में तेंदुए ने एक गाय पर हमला कर मार डाला. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं कांठ में भी लगातार तेंदुआ दिखाई दे रहा है. एक सप्ताह पहले लगाए गए पिंजरे में तेंदुआ अब तक नहीं फंसा है.

पाकबड़ा और कांठ में अलग-अलग जगह निकल रहा तेंदुआ

पाकबड़ा और कांठ में अलग-अलग जगहों पर तेंदुए कई दिनों से देखे जा रहे हैं. पाकबड़ा के शहरी आबादी में तेंदुए ने एक गाय को निशाना बना लिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लेकिन तेंदुए का सुराग नहीं लगा. वन विभाग को भी सूचना दी गई. गिदौड़ा गांव निवासी अनंत शर्मा ने बताया कि उनके गांव में तेंदुआ एक कुत्ते को खा गया. गुरैठा गांव निवासी पूर्व प्रधान सुशील सिंह ने बताया कि पिंजरा सड़क के पास लगाया गया है. वहीं कांठ में तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांठ में भरतपुर गांव में पिंजरा लगाया गया है.

तेंदुआ देखने पर इस नंबर पर दें सूचना

अभी तक तेंदुआ पाकबड़ा के गुरैठा, मौढ़ा तेहिया, हकीमपुर, ज्ञानपुर, सिकंदरपुर, गिदौड़ा आदि गांव के पास था. लेकिन बीती रात कई तेंदुए एक साथ पाकबड़ा के वार्ड एक पाट वाली मिलक और नया मुरादाबाद में घूमते हुए दिखाई दिए. अब तेंदुए शहर की ओर बढ़ने लगे हैं. डिप्टी वन रेंजर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि जहां-जहां तेंदुआ दिखाई देने की सूचनाएं मिल रही है. वहां पहुंचकर निरीक्षण किया जा रहा है. ग्रामीणों के साथ नुक्कड़ सभाएं कर उन्हें जागरूक कर रहे हैं. लोगों से अपील है कि जहां पर तेंदुआ दिखाई दे इसकी सूचना 9759730666 पर दें.

Tags: Hindi news, Local18



Source link

x