उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार की हालत पर आती है दया, JDU में जल्द बड़ी टूट का किया दावा
पटना. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बिहार में राजनीतिक हलचल तेज होती दिख रही है. इस क्रम में सियासी रूप से जातिगत गोटी सेट करने के साथ ही कई नेताओं के इस्तीफे और दल बदल का भी खेल शुरू हो गया है. आज ही जदयू के पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन ने जदयू से इस्तीफा दिया है. इसको लेकर सियासी सरगर्मी जारी ही थी कि रास्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू में बड़ी टूट का दावा कर राजनीति गर्म कर दी है.,
उपेंद्र कुशवाहा भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें जदयू के कई नेताओं के भाजपा के संपर्क में होने की बात कही थी. इसी क्रम में कुशवाहा ने कहा कि जदयू के कई नेता उनके सम्पर्क में हैं और पार्टी में जल्दी ही बड़ी टूट होगी. कुशवाहा ने कहा कि जदयू लगभग समाप्त हो चुकी है. जदयू में रहकर चुनाव ही जीत सकते हैं और राजद के साथ जदयू का कोई भविष्य नहीं है.
कुशवाहा ने कहा, नीतीश कुमार जी के बयानों से ऐसा लगता है कि वे गलतफहमी के शिकार हो गए हैं. आरजेडी के नेतृत्व में नीतीश जी ने जब से चलना शुरू किया है तब से उनकी पार्टी समाप्त हो गयी है. उनका जनाधार उनके साथ नहीं है. ऐसी स्थिति में नीतीश जी जो भी दावे करते हैं, उसका कोई मतलब नहीं है. राजद के साथ नीतीश जी का कोई भविष्य नहीं है और ना ही बिहार का भविष्य है.
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के इस हालत को देखकर दुख होता है और नीतीश जी के लिए अंदर से दया का भाव आता है. मेरा व्यक्तिगत रिश्ता उनसे काफी गहरा है. जरूरत पड़ेगी तो उनके लिए मैं खून देने को तैयार हूं. सुशील मोदी ने जो दावा किया है कि जदयू के कई नेता संपर्क में हैं, सही बात है. जदयू के बड़े-बड़े नेता संपर्क में हैं. उनके भी और हमारे भी संपर्क में हैं. बहुत जल्द तस्वीर दिखेगी.
.
Tags: 2024 लोकसभा चुनाव, Bihar politics, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Upendra kushwaha, लोकसभा चुनाव राजनीति
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 15:37 IST