ऊना: बेटे ने पिता के साथ की मारपीट, चार दांत तोड़े, मामला दर्ज

[ad_1]

Agency:News18 Himachal Pradesh

Last Updated:

ऊना जिले के अंब थाने में 66 वर्षीय कृष्ण सिंह ने बेटे जगजीत सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया, जिससे उनके चार दांत टूट गए। पुलिस ने धारा 117(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

हिमाचल प्रदेशः बेटे ने बुजुर्ग पिता से की मारपीट, 4 दांत तोड़ डाले, FIR

ऊना जिले के अंब थाने के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 117(2) मामला दर्ज हुआ है.

हाइलाइट्स

  • ऊना में बेटे ने पिता से मारपीट कर चार दांत तोड़े।
  • पुलिस ने धारा 117(2) के तहत मामला दर्ज किया।
  • घायल पिता का मेडिकल जांच कराई गई।

ऊना.  66 साल के बुजुर्ग पिता के बेटे ने अपने पिता के साथ मारपीट की और उनके चार दांत तोड़ दिए. अब पिता ने बेटे के खिलाफ थाने में शिकायत दी है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घायल पिता का मेडिकल करवाया गया है.

जानकारी के अनुसार,  ऊना जिले के अंब थाने के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 117(2) मामला दर्ज हुआ है.

66 साल के कृष्ण सिंह ने बताया कि वह घनारी तहसली के गांव गोंदपुर बनेहड़ा (अप्पर), का रहने वाला है. 17 जनवरी की रात को करीब 8-9 बजे रात उसके घर में उनके बेटे जगजीत सिंह ने मारपीट की और इस वजह से उनके चार दांत टूट गए. उन्होंने मेडिकल जांच कराने और बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. शिकायतकर्ता ने बताया कि पहले भी उनके बेटे ने कई बार उनके साथ मारपीट की है और उन्हें जान-माल का खतरा है. पुलिस ने शिकायत को दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. शिकायतकर्ता को सिविल अस्पताल अंब भेजा गया, जहां उनकी मेडिकल जांच की गई है.

डॉक्टर ने उनकी चोटों को गंभीर बताया और एक्स-रे कराने की सलाह दी. पुलिस ने धारा 117(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच एएसआई रजनीश कुमार को सौंपी गई है. फिलहाल, मारपीट के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

homehimachal-pradesh

हिमाचल प्रदेशः बेटे ने बुजुर्ग पिता से की मारपीट, 4 दांत तोड़ डाले, FIR

[ad_2]

Source link

x