ऊपर से कूदा बंदर, नीचे खड़ी कार पर जा गिरा! गाड़ी की कर दी ऐसी हालत, मालिक को हो गया हजारों का नुकसान


कई शहरों में बंदरों का आतंक इतना ज्यादा होता है कि वहां पर रहने वाले लोग भी बहुत परेशान हो जाते हैं. ये बंदर अक्सर लोगों के घरों में घुस जाते हैं, उनके सामानों से छेड़छाड़ करने लगते हैं. गली-मोहल्ले में घूम-घूमकर सबकी नाक में दम कर देते हैं. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर मोहल्ले में उतपान मचाने के बाद एक छत से नीचे गली में कूदता है जहां पहले से एक कार खड़ी रहती है. उस कार में सनरूफ बना हुआ है. बंदर सीधे सनरूफ (Monkey fall on car sunroof viral video) पर कूदता है. उसके बाद वो कार की जैसी हालत कर देता है, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि उसने कार के मालिक को हजारों रुपये की चपत लगवा दी है. अगर सीसीटीवी में घटना नहीं रिकॉर्ड होती तो शायद शख्स को इंश्योरेंस भी नहीं मिलता और पूरा खर्च उसका हो जाता!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Car ke sunroof par gira bandar) हो रहा है जो उत्तर प्रदेश के बनारस का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक बंदर ने ऐसी हरकत कर दी, जिसे देखकर आपको हैरानी भी होगी और हंसी भी आएगी. वीडियो में एक बंदर सीधे एक कार के ऊपर गिरता है और गाड़ी के सनरूफ को तोड़ देता है. वो बगल में बनी किसी इमारत से सीधे गाड़ी के ऊपर कूदता नजर आ रहा है.

FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 10:49 IST



Source link

x