एकनाथ शिंदे ने छोड़ दी सीएम की कुर्सी, नई सरकार के गठन का रास्ता साफ


शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. दो दिन पहले आए विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा. राज्यपाल ने उन्हें नई व्यवस्था होने तक कार्यवाहक सीएम बने रहने को कहा है. आज राज्य विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है.

शिंदे अपने दोनों उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ राजभवन पहुंचे और इस्तीफा सौंपा. राज्य में संपन्न विधानसभा चुनाव में महायुती गठबंधन की शानदार जीत हुई है. अब गठबंधन की ओर से जल्द ही नई सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने की संभावना है.

FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 11:38 IST



Source link

x