एक अकेली कार ने लगाई 16 मॉडलों की लंका, Fronx, WagonR की ‘धोबी पछाड़’ धुलाई, Nexon की हवा टाइट

[ad_1]

Maruti swift interior एक अकेली कार ने लगाई 16 मॉडलों की लंका, Fronx, WagonR की 'धोबी पछाड़' धुलाई, Nexon की हवा टाइट

हाइलाइट्स

टाॅप-10 में मारुति की 8 कारें.
वैगनआर सेल्स में पिछड़ी.
हैचबैक माॅडलों ने दिखाया दम.

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी की कारें न केवल अच्छा परफॉर्म कर रही हैं, बल्कि सेल्स के मामले में भी ये मार्केट की सभी कारों को पीछे छोड़ रही हैं. मारुति ने जुलाई 2023 का सेल्स ब्रेकअप जारी कर दिया है जिसमें कारों के सेल्स परफॉर्मेंस का खुलासा हुआ है. पिछले महीने मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्विफ्ट रही, वहीं टॉप-5 में स्विफ्ट के साथ बलेनो, ब्रेजा, अर्टिगा और डिजायर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं. स्विफ्ट की बंपर बिक्री हुई जिससे ये नंबर-1 पर आ गई, जबकि वैगनआर की सेल्स गिरने से ये पहले से सातवें पायदान पर आ गई.

टॉप-10 कारों की बात करें तो पिछले महीने इसमें मारुति की ही कारों का दबदबा रहा. सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में से 8 कारें मारुति की रहीं, जबकि हुंडई क्रेटा ने 14,062 यूनिट्स के साथ पांचवें पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रही. वहीं टाटा नेक्सॉन 12,349 यूनिट्स की बिक्री के साथ नौवें स्थान पर रही.

कैसी है स्विफ्ट
मारुति स्विफ्ट की बात करें तो इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसे कंपनी चार वेरिएंट, LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में बेच रही है. इसे VXi और ZXi ट्रिम में सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है. मारुति स्विफ्ट में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 90पीएस की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड ऑटोमैटिक और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. स्विफ्ट के पेट्रोल वेरिएंट में लगभग 22 kmpl और सीएनजी वेरिएंट में 30.90km/kg का माइलेज मिलता है. इस कार में 268 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

कैसे हैं फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो स्विफ्ट में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टिबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स शामिल हैं. सेफ्टी के लिहाज से इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल-होल्ड कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं.

इंडियन मार्केट में मारुति स्विफ्ट का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, टाटा टियागो और रेनो ट्राइबर जैसी कारों के साथ है. आप स्विफ्ट को तीन डुअल-टोन और छह मोनोटोन एक्सटीरियर शेड्स में खरीद सकते हैं. अगस्त 2023 में मारुति स्विफ्ट पर 60,000 रुपये के ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.

Tags: Auto, Auto sale, Auto sales, Car, Maruti Suzuki

[ad_2]

Source link

x