एक दिन पहले समंदर में बना फ्लोटिंग ब्रिज, अगले दिन पहुंचे तो वहां कुछ भी नहीं…. हो रही किरकिरी


Sea Floating Bridge: विशाखापत्तनम के आरके बीच पर रविवार को सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआर कांग्रेस राज्यसभा सांसद वाई.वी. सुब्बा रेड्डी ने फ्लोटिंग सी ब्रिज (FSB) का उद्घाटन किया था. लेकिन अगले दिन जब पर्यटक वहां पर पहुंचे तो उसका एक हिस्सा समंदर में बहुत दूर तैरता हुआ दिखाई दिया यानी की बड़े धूमधाम से शुरू किया गया फ्लोटिंग ब्रिज 24 घंटे के भीतर ही टूट कर बह गया. सौभाग्य से उस वक्त वहां कोई नहीं था और हादसा टल गया. पुल टुटने से आरके बीच (RK Beach) की खूबसूरती देखने आए पर्यटकों में डर का मोहौल बन गया.

आरके बीच पर कुरसुरा सबमरीन म्यूजियम के पास बने इस फ्लोटिंग ब्रिज का रविवार को मंत्री गुडिवाडा अमरनाथ और वाईसीपी के राज्यसभा सांसद वाईवी सुब्बारेड्डी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया था. इस फ्लोटिंग ब्रिज को करीब 60 लाख की लागत से बनाया गया है. विशाखा मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस फ्लोटिंग ब्रिज के निर्माण का कार्य किया है. ये काम जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू किए गए और चुनाव को देखते हुए तेजी से पूरे किए गए, हालांकि उद्घाटन के दूसरे दिन ही फ्लोटिंग ब्रिज टूट गया और इसकी आलोचनाएं होने लगी. आरके बीच पर आए पर्यटक भी नाराज दिखे.

‘आतंकवाद को भारत का करारा जवाब था…’ पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक पर क्या बोले बोले एस जयशंकर?

एक दिन पहले समंदर में बना फ्लोटिंग ब्रिज, अगले दिन पहुंचे तो वहां कुछ भी नहीं.... हो रही किरकिरी

उधर, कुछ विशेषज्ञों ने फ्लोटिंग ब्रिज के निर्माण पर ही आपत्ति जताई. संदेह और चिंता व्यक्त की गई है कि आरके बीच पर ऊंची-ऊंची लहरें आते रहती हैं और तैरता पुल भीषण हादसा का कारण बन सकता हैं, लेकिन इसकी लॉन्चिंग के दूसरे ही दिन ऐसा हो जाएगा इसका अंदाजा किसी को नहीं था. इस संदर्भ में आलोचना यह हो रही है कि जल्दबाजी में स्थापित करने की इच्छा को छोड़कर सुरक्षा पहलुओं पर ध्यान नहीं दिया गया है.

Tags: Andhra Pradesh, Visakhapatnam



Source link

x