एक नहीं दो हजार करोड़ रुपये कमाकर देंगे सनी देओल, मुंह देखते रह जाएंगी पुष्पा 2, कल्कि 2898 एडी और जवान
अगले साल अक्षय कुमार और अजय देवगन को टक्कर देंगे सनी देओल
नई दिल्ली:
पिछले साल सनी देओल ने अपनी फिल्म गदर 2 से सबका दिल जीत लिया था. हालांकि 2024 में सनी पाजी किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए. लेकिन 2025 में सनी देओल अपनी फिल्मों से अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे कलाकारों को कड़ी टक्कर देने वाले हैं. दरअसल अक्षय कुमार और अजय देवगन एक साल कई फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. अगले साल भी यह दोनों कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, लेकिन इन दोनों कलाकारों को इस बार सनी देओल टक्कर देने वाले हैं, क्योंकि वह भी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
अपनी फिल्मों की जानकारी खुद सनी देओल ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. दिग्गज एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सनी देओल अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साल 2024 का एक रीकैप वीडियो शेयर किया, जिसमें सनी देओल ने 2024 में कितनी कामयाबी हासिल की, उसको दिखाता है. इसके साथ ही उन्होंने 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों की जानकारी दे डाली है.
सनी देओल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘2024, आपके लिए एक अच्छा साल रहा है! यह 2025 की रिलीज के लिए तैयारी और कड़ी मेहनत करने का साल था. 2025, जाट, लाहौर 1947 और सफर जैसी फिल्मों के साथ स्क्रीन पर अपनी कड़ी मेहनत दिखाने के लिए उत्सुक हूं और आप सभी से वैसा ही प्यार पाने के लिए उत्सुक हूं.’अगर नहीं देओल की गदर 2 की बात करें तो इस फिल्म ने 500 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अगर उनकी यह तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती हैं तो तीनों फिल्मों दो हजार करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है. आपको बता दें कि सबसे पहले सनी देओल फिल्म जाट में नजर आने वाले हैं. हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे सनी देओल के फैंस ने खूब पसंद किया था. जान में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा भी नजर आने वाले हैं.