एक महीने का कोर्स, फिर करिए वर्क फ्रॉम होम, आसानी से लोन देगा बैंक, कर सकेंगे अपना कारोबार
[ad_1]
ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए कोडरमा के चेचाई में बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान चला रहा है. इसमें महिलाओं को कपड़ों की सिलाई का नि:शुल्क प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है. यहां महिलाएं मात्र एक महीने का कोर्स कर पारंपरिक से लेकर आधुनिक डिजाइन के कपड़े तैयार करने का हुनर सीख सकेंगी.
लोकल 18 से विशेष बातचीत में सिलाई प्रशिक्षक कविता कुमारी ने बताया कि 18 से 45 वर्ष तक की युवती और महिलाएं नि:शुल्क सिलाई कोर्स कर सकती हैं. प्रशिक्षण प्राप्त कर वे घर में ही स्वरोजगार की शुरुआत कर बेहतर कमाई कर सकती हैं. केंद्र के द्वारा यहां महिलाओं को सिलाई में उपयोग होने वाले कपड़े भी नि:शुल्क दिए जाते हैं.
सभी प्रकार के कपड़ों की सिलाई का प्रशिक्षण
प्रशिक्षक ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान पेटीकोट, सभी तरह के नाइटी, स्कूल यूनिफॉर्म, ब्लाउज, स्कर्ट, सलवार सूट, पायजाम, फॉल पिको, हाफ शर्ट, हाफ पैंट जैसे सभी प्रकार के कपड़ों की सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाता है. एक्सपर्ट के निर्देशन में ये महिलाएं सीखती हैं. संस्थान के निदेशक मनोहर निराला ने लोकल18 को बताया कि प्रशिक्षण पूरा करने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को बैंक के माध्यम से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है. इससे वह सिलाई मशीन समेत अन्य आवश्यक उपकरण की खरीद कर स्वरोजगार शुरू कर सके.
Tags: Kodarma news, Local18, Women Empowerment
FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 19:37 IST
[ad_2]
Source link