एक ही गांव के 26 युवक-युवतियों ने पास किया UP पुलिस का एग्जाम, इस वजह से मिली कामयाबी – 26 youths of this UP village got selected in UP Police Constable Result 2024 together beyond belief know astonishing reason behind


मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में मुजफ्फरनगर जनपद के कासमपुर खोला गांव के 26 युवक-युवतियों ने एकसाथ लिखित परीक्षा पास की है जिसके चलते गांव में जश्न का माहौल है. इस परीक्षा को पास करने के बाद अब ये युवा फिजिकल की तैयारी में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि इस सिपाही भर्ती के लिए इस गांव से 70 युवक-युवतियों ने फॉर्म भरा था. 26 युवक-युवतियों को रिटन एग्जाम में सफलता मिली है.

जानकारी के मुताबिक गांव के सैकड़ों युवा सरकारी नौकरियों में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं. युवाओं का कहना है कि सरकारी नौकरी में कोई भी ऐसी परीक्षा नहीं है जिसमें इस गांव का बच्चा पास न होता हो. सिपाही भर्ती की इस लिखित परीक्षा को पास करने वाले इन 26 बच्चों में दो सगे भाई-बहन प्रिंस और पारूल भी शामिल हैं. युवाओं का कहना है कि यूट्यूब पर उन्होंने ऑनलाइन सिपाही भर्ती की लिखित तैयारी की थी.

शादी से पहले दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, दोनों घुस गए कमरे में, दरवाजा खुला तो खिसक गई पैरों तले जमीन

युवा अतुल कोली ने बताया कि हमारे गांव से तकरीबन 26 लोगों का नंबर यूपी पुलिस में आया है. काफी अच्छा लग रहा है. वैसे तो सभी ने यूट्यूब से तैयारी की थी. उन्होंने ऑनलाइन नोट्स बनाए. रिवीजन किया. फिजिकल की तैयारी यहां से एक डेढ़ किलोमीटर पर बीट के सामने ट्रैक बना रखा है, वहां पर करते हैं. गांव के नजदीक हो जाए तो और भी अच्छा हो जाएगा. गांव में एक स्टेडियम है, वह पूरी बन जाएगा तो काफी मदद मिलेगी.

किराए के मकान में रहता था युवक, आए दिन जाता था रेलवे स्टेशन, खुला ऐसा राज, बर्खास्त हो गए 4 GRP कांस्टेबल

वहीं रश्मि कपासिया ने बताया कि हमारे गांव में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे पहले से ही अग्रणी है. उन्हें देखते हम भी शुरू से ही लग गए थे. यूपी पुलिस का एग्जाम हुआ तो सभी का बहुत अच्छा परफॉर्मेंस रहा है. हमारे गांव के 26 बच्चों का नंबर आया है. सब इंस्पेक्टर हो या कोई भी एग्जाम, यहां का बच्चा सेलेक्ट होना ही होना. ग्राउंड लेवल पर ग्रामीण समाज है. उनकी सेवा हम अच्छे से कर सकते हैं. फिजिकल की तैयारी गांव में ही कर जगह बना रखी है. गांव में लाइब्रेरी बनी हुई है. लड़किया ज्यादातर वहीं पर स्टडी करने के लिए जाती हैं. बॉयज बाहर भी जाते थे. पूरे गांव में खुशी का माहौल है.

Tags: Muzaffarnagar news, UP news, UP police, UP Police Exam



Source link

x