एक ही टेस्‍ट में शतक और हैट्रिक लेने वाला इकलौता प्लेयर, बॉलिंग एक्‍शन की हुई रिपोर्ट, करियर पर लग गया ब्रेक



sohag gazi 2 1 एक ही टेस्‍ट में शतक और हैट्रिक लेने वाला इकलौता प्लेयर, बॉलिंग एक्‍शन की हुई रिपोर्ट, करियर पर लग गया ब्रेक

नई दिल्‍ली. एक ही टेस्‍ट में शतक और हैट्रिक.., क्रिकेट में ऐसे ‘कारनामे’ की कोई खिलाड़ी कल्‍पना ही कर सकता है. दुनिया में टेस्‍ट क्रिकेट में अब तक केवल एक खिलाड़ी यह कारनामा कर पाया है. मजे की बात यह है कि यह रिकॉर्ड इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, भारत,पाकिस्‍तान, न्‍यूजीलैंड या वेस्‍टइंडीज के किसी खिलाड़ी के नाम नहीं बल्कि वर्ष 2000 में टेस्‍ट क्रिकेट का दर्जा हासिल करने वाली बांग्‍लादेश की टीम की एक प्‍लेयर के नाम पर है. बांग्‍लादेश के सुहाग गाजी (Sohag Gazi) ने 2013 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ (Bangladesh vs New Zealand) यह दुर्लभ करिश्‍मा किया था.

ऑफ स्पिनर गाजी ने इस मैच में 10 चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से नाबाद 101 रन की पारी खेलने के बाद न्‍यूजीलैंड की दूसरी पारी में लगातार गेंदों पर कोरी एंडरसन, बीजे वाटलिंग और डग ब्रेसवेल के विकेट झटके थे.

पहली पारी में दोनों टीमों से लगे थे दो-दो शतक
9 से 13 अक्‍टूबर 2013 के बीच चटगांव में खेले गए इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए न्‍यूजीलैंड ने 469 रन बनाए. केन विलियमसन ने 114 और बीजे वाटलिंग ने 103 रनों का योगदान दिया. बांग्‍लादेश की ओर से अब्‍दुर रज्‍जाक ने तीन और सोहाग गाजी व शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट लिए. जवाब में बांग्‍लादेश ने पहली पारी में 501 रन बनाए. मोमिनुल हक ने 181 और सोहाग गाजी ने नाबाद 101 रन बनाए. जवाब में न्‍यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी.विलियमसन ने 74 और रॉस टेलर ने नाबाद 54 रन का योगदान दिया.एक समय कीवी टीम का स्‍कोर 4 विकेट खोकर 260 रन था. इसी स्‍कोर पर एंडरसन, वाटलिंग और ब्रेसवेल को आउट करके स्‍कोर 7 विकेट पर 260 रन कर दिया था. बांग्‍लादेश को जीत के लिए 256 रन का टारगेट मिला था लेकिन खेल समाप्‍त घोषित किए जाने तक वह 48.2 ओवर में तीन विकेट पर 173 रन ही बना पाया था.शाकिब अल हसन 50 रन बनाकर नाबाद रहे थे.मैच ड्रॉ रहा था.

बहुत लंबा नहीं चला इंटरनेशनल करियर
एक ही टेस्‍ट में शतक और हैट्रिक का कारनामा करने वाले सोहाग गाजी का इंटरनेशनल करियर बहुत लंबा नहीं रहा. उन्‍होंने बांग्‍लादेश की ओर से 10 टेस्‍ट, 20 वनडे और 10 टी20 खेले. टेस्‍ट में उन्‍होंने 325 रन बनाने के अलावा 38 विकेट हासिल किए. वनडे में 184 रन व 22 विकेट और टी20I में 57 रन और 4 विकेट उनके नाम पर दर्ज है. वर्ष 2014 में गाजी के बॉलिंग एक्‍शन को संदिग्ध मानते हुए इसकी रिपोर्ट आईसीसी से की गई थी. इसके बाद उनका करियर लंबा नहीं चला.

गाजी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2015 में टी20 के रूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में खेला था जिसमें वे केवल 3 रन बना सके थे. कोई विकेट भी उन्‍हें हासिल नहीं हुआ था.

Tags: Bangladesh Cricketer, New Zealand vs Bangladesh



Source link

x