एड से शुरू किया था करियर, ‘K’ अक्षर से है खास नाता, पिता जितेंद्र की शर्त के चलते ‘टीवी क्वीन’ ने नहीं की शादी
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र (Jeetendra) और शोभा कपूर (Shobha Kapoor) की लाडली एकता कपूर को दुनिया ‘टीवी क्वीन’ के नाम से जानती है. एकता ने अपने करियर में सफलता की उन बुलंदियों को छुआ है जहां पहुंचने का सपना हर किसी का होता है. छोटी सी उम्र से ही काम कर रहीं एकता कपूर टीवी पर दशकों से राज कर रही हैं. कई एक्टर्स का करियर संवारने वाली एकता कपूर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर देश और दुनिया से उनके फैन्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
एकता कपूर (Ekta Kapoor) आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. एकता ने अपने करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में एड और फीचर फिल्म निर्माता कैलाश सुरेंद्रनाथ के साथ की थी. फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली एकता को बचपन से ही फिल्म बनाने की प्रक्रिया में काफी दिलचस्पी थी. एकता ने तकरीबन 27 साल पहले सीरियल ‘मानो या ना मानो’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा था.
19 साल की उम्र में दिया पहला हिट सीरियल-
‘टीवी क्वीन’ का पहला ही सीरियल काफी हिट रहा था. उस वक्त जितेंद्र की लाडली केवल 19 साल की थीं. उसके बाद सीरियल ‘हम पांच’ की सफलता से उनके करियर को एक नई रफ्तार मिल गई और टीवी क्वीन एक के बाद एक सफल शोज देती चली गईं.
K अक्षर को मानती हैं लकी-
एकता कपूर किस्मत में बहुत ज्यादा यकीन करती हैं. इस स्टार निर्माता का मानना है कि ‘K’ अक्षर उनके लिए काफी लकी है. इसी वजह से उनके ज्यादातर सीरियल्स का नाम ‘k’ से ही शुरू होता है. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर- घर की’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कहीं तो होगा’, ‘कसम से’, ‘कैसा ये प्यार है’, ‘कभी सौतन कभी सहेली’ कुछ ऐसे सीरियल्स हैं जिन्होंने एकता को ‘टीवी क्वीन’ बनाया.
फिल्मों में भी चमका सितारा-
साल 2001 में एकता कपूर ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा. टीवी पर सफलता हासिल कर चुकीं एकता ने डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ से फिल्म प्रोडक्शन शुरू किया. उनकी पहली ही फिल्म सफल रही थी. उसके बाद एकता कपूर ‘रागिनी एमएमएस’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘फ्रेडी’, ‘एक विलेन’ जैसी कई सफल फिल्में दीं.
आजतक नहीं की शादी-
टीवी से लेकर फिल्मों तक अपने नाम का परचम लहरा चुकीं एकता कपूर 48 की उम्र में भी सिंगल हैं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके सुपरस्टार पिता जितेंद्र ने उनसे कहा था, “ या तो तुम्हें शादी करनी होगी या काम”. एकता कपूर ने अपने करियर को तवज्जो दिया और उन्होंने आजतक शादी नहीं की.
.
Tags: Ekta kapoor, Jeetendra
FIRST PUBLISHED : June 07, 2023, 03:30 IST