एथलेक्टिक्स प्रतियोगिता के ट्रैक कितने रंगों के बनाए जाते हैं, क्या होता है अलग-अलग रंगों का मतलब?
<p style="text-align: justify;">ट्रैक एंड फील्ड उन खेलों के लिए बनाए जाते हैं जिनमें दौड़ने, कूदने और फेंकने के कौशल पर आधारित एथलेटिक प्रतियोगिताएं शामिल होती हैं. दौड़ने, कूदने, भाला फेंकने जैसी अलग-अलग प्रतियोगिताओं के लिए अलग-अलग ट्रैक बनाए जाते हैं. ऐसे में सभी के मन में ये सवाल उठता है कि आखिर ये कितने रंगों के क्यों बनाए जाते हैं और कितने रंगों के होते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कितने प्रकार के होते है एथलेटिक्स ट्रैक?<br /></strong>एथलेटिक्स रनिंग ट्रैक के लिए उपलब्ध रंगों की रेंज के लिए, लाल रंग का इस्तेमाल सबसेे ज्यादा किया जाता है. जिसकी वजह इस रंग का सबसे ज्यादा यूवी प्रतिरोधी होना है. दरअसल यूवी प्रतिरोधी होने से ये रंंग सूरज की रोशनी में प्रतिक्रिया नहीं करता है और फीका नहीं पड़ता है, जिसका मतलब है कि सतह को लंबे समय तक सबसे ज्यादा मानक पर रखा जाता है. </p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा ट्रैक के लिए दूसरे लोकप्रिय रंग जिनके धूप से फीके पड़ने और खराब होने की संभावना कम होती है, वो हरा और नीला है. इसके अलावा पीले रंग का भी एथलेेटिक्स ट्रैेक बनाने में इस्तेमाल किया जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्यों एथलेटिक्स ट्रैक बनाने के लिए चुने जाते हैं यही रंग<br /></strong>आप अपने एथलेटिक्स ट्रैक को लाल, हरे या नीले रंग के अलावा किसी दूसरे रंग की रबर से बनवा सकते हैं. हालांकि किसी दूसरे रंग का ट्रैक बनानेे की सलाह कम ही दी जाती है, क्योंकि सूरज की रोशनी और मौसम के कारण समय के साथ सतह की उपस्थिति और गुणवत्ता में काफी गिरावट आने की संभावना रहती है. जिसकी वजह से ट्रैक जल्दी ही खराब हो जाता है. वहीं इन रंगों के ट्रैक दूसरे रंगों की अपेक्षा एथलेटिक्स को खेल के दौरान आसानी से दिख जाते हैं. वहीं एथलेटिक्स ट्रैक को बनाने के लिए खेलों के अनुसार अलग-अलग आयाम भी तय होते हैं. जिसके अनुसार ट्रैक बनाया जाता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="क्या वाकई किसी को सम्मोहित किया जा सकता है, क्या इसका भी होता है कोई कोर्स? जानें सब कुछ " href="https://www.abplive.com/gk/can-anyone-really-be-hypnotized-is-there-any-course-for-it-know-everything-2667131" target="_self">क्या वाकई किसी को सम्मोहित किया जा सकता है, क्या इसका भी होता है कोई कोर्स? जानें सब कुछ </a></strong></p>
Source link