‘एन इडियट एंड ए ब्यूटीफुल लायर: ऋचा जोशी और मानव की नई ओटीटी फिल्म’

[ad_1]

Last Updated:

An Idiot And A Beautiful Liar: ओटीटी पर 24 जनवरी को एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जहां आपको समाजिक संघर्ष भी देखने को मिलता है.

रिलीज हुई 'An Idiot And A Beautiful Liar', एक ऐसी लव स्टोरी जो जीत लेगी दिल

24 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म.

हाइलाइट्स

  • फिल्म ‘An Idiot And A Beautiful Liar’ 24 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज हुई.
  • फिल्म में ऋचा जोशी और मानव लीड रोल में हैं.
  • फिल्म में एक अनोखी लव स्टोरी दिखाई गई है..

नई दिल्ली. आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन का सबसे बड़ा माध्यम बनकर उभरा है. इतना ही नहीं, अब तो कई फिल्म मेकर्स अपनी फिल्म भी सिनेमाघरों के बजाय सीधे ओटीटी पर ही रिलीज कर रहे हैं. इसी क्रम में फिल्म निर्माता अरूप सूर ने भी अपनी फिल्म ‘एन इडियट एंड ए ब्यूटीफुल लायर’ 24 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज किया है.

इस फिल्म को आप हंगामा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. वैसे तो यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, लेकिन ये समाज की कठोर वास्तविकताओं और उसके द्वारा बनाए गए सीमाओं को चुनौती भी देती है. फिल्म में ऋचा जोशी और मानव लीड रोल निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी की शुरुआत राहुल (मानव) से होती है. वह केरल में एक युवा और ईमानदार सिविल इंजीनियर है. केरल से वह मुंबई में अपने करियर की शुरुआत करता है, जहां उसकी मुलाकात सोनिया (ऋचा जोशी) से होती है.

सोनिया एक बार डांसर है. राहुल का दिल सोनिया पर आ जाता है, लेकिन राहुल को यह बात बहुत जल्द ही पता चल जाती है कि सोनिया का जीवन उतना आसान नहीं है. वह समाज और परिवार की आलोचनाओं को झेलते हुए अपनी गरिमा और आत्मसम्मान की रक्षा करने की कोशिश करती है. राहुल का उसके जीवन में आने से क्या परिवर्तन होता है? ये आप फिल्म में ही देख पाएंगे.

मानव ने राहुल के किरदार में अपने अभिनय से एक वास्तविकता का अहसास दिलाया है, जहां वह प्रेम और समाज के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता है. वहीं, ऋचा जोशी ने सोनिया के किरदार को बखूबी निभाया है. उनका अभिनय और डांस दोनों ही फिल्म में एक अलग ही आकर्षण जोड़ते हैं. सोनिया के रूप में ऋचा ने एक बार डांसर के संघर्ष और उसके अंदर छिपी कोमलता को खूबसूरती से प्रस्तुत किया है.

निर्देशक आनंद उन्नीथन ने फिल्म को प्रभावशाली तरीके से निर्देशित किया है. उनकी दिशा में, फिल्म के प्रत्येक दृश्य में गहरी भावनाएं और सशक्त संवाद हैं, जो दर्शकों को कहानी में पूरी तरह से सम्मिलित कर लेते हैं. अरूप सुर के लेखन ने फिल्म को और भी जीवंत बना दिया है, जहां उन्होंने न केवल प्रेम के पहलू को दिखाया, बल्कि समाज की कड़ी वास्तविकताओं और उसके प्रभाव को भी चित्रित किया है. इस फिल्म की प्रोड्यूसर शिप्रा सुर भी हैं, और साथ ही उन्होंने कोरियोग्राफर के रूप में भी कमाल का काम किया है.

फिल्म का संगीत भी शानदार है, जिसमें आशा भोसले, शान और अन्य गायकों द्वारा गाए गए गीत फिल्म की भावनाओं को और भी गहरा करते हैं. गाने फिल्म के रोमांटिक और भावनात्मक लम्हों को व्यक्त करते हैं. फिल्म का बैक ग्राउंड स्कोर भी बहुत ही प्रभावशाली है. कुल मिलाकर फिल्म अच्छी है और 3 स्टार रेटिंग की हकदार है. अरूप सुर और शिप्रा सुर की कठिन मेहनत और जुनून फिल्म में स्पष्ट रूप से नजर आता है.

homeentertainment

रिलीज हुई ‘An Idiot And A Beautiful Liar’, एक ऐसी लव स्टोरी जो जीत लेगी दिल

[ad_2]

Source link

x