एमपी के खंडवा में बदला मौसम का मिजाज, वायरल फीवर के बढ़े मरीज, अस्पतालों में बेड की किल्लत!


खंडवा. मौसम में बदलाव से वायरल फीवर के मरीज बढ़े हैं. वार्ड में भी 25 की जगह 50 मरीज भर्ती किए गए हैं. शहर में सर्दी बढ़ने के साथ ही बीमारियां भी बढ़ रही हैं. सुबह शाम की ठंड से लोग खांसी जुकाम और बुखार जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. सड़क पर चलते हुए धूल और ठंडी हवा से आंख में से आंसू टपक रहे हैं.

डॉक्टर योगेश शर्मा का कहना है कि जैसे-जैसे तापमान में गिरावट होती है, वैसे-वैसे वायरल के मरीज की संख्या में वृद्धि होती है. ऐसी परिस्थिति में हमें सम्भल कर रहना चाहिए. जो भी बुखार का मरीज़ हो वह पास के शासकीय अस्पताल में जाकर इलाज कराए.

रोज आ रहे 400 मरीज
यहां हॉस्पिटल में अभी वायरल के 400 मरीज रोज आ रहे हैं और टोटल मौसमी बीमारी के 1500 मरीज पहुंच रहे हैं. आम दिनों में मरीज कम रहते है ठंड बढ़ने से लोग ज़्यादा बीमार पड़ रहे हैं. गर्म महीनों में नमी ज़्यादा होती है, जब हम बोलते हैं, खांसते हैं, छींकते हैं, तो हवा में नमी की मात्रा ज़्यादा होती हैं. इससे खांसने, छींकने या बात करने से निकलने वाली बूंदें बड़ी हो जाती हैं. ये बूंदें आकार में बड़ी होती हैं और ज़मीन पर गिरती हैं, वे तेज़ी से गिरती हैं.

ठंडियों में तेज होता है संक्रमण
सर्दियों में जब हवा शुष्क होती है तो वायरस युक्त ये बूंदें हवा में लंबे समय तक रहती हैं और आगे तक फैलती हैं. इससे संक्रमण तेजी से फैलता है इस वजह से कई लोग ठंडी के समय ज्यादा बीमार पड़ते हैं. घर के अंदर भी रहने से वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलते हैं. ठंड के मौसम में नाक ज़्यादा बहती है, जिससे रोगाणुओं के चारों ओर फैलने की संभावना बढ़ जाती है.
Edited By- Anand Pandey

Tags: Khandwa news, Local18, Madhya pradesh news, Viral Fever



Source link

x