एमपी में कहर बरपा रहा मौसम, इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान की भी चेतावनी Weather update of madhya pradesh, orange alert in mp


भोपाल. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में राजधानी समेत कई जिलों में अत्यधिक बारिश दर्ज की गई है. भिंड और टीकमगढ़ में सबसे अधिक वर्षा हुई. मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्य सुरेंद्र ने बताया कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर प्रदेश के ऊपर है, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में रायसेन, सागर, शिवनी, मंडला, बालाघाट, मुरैना और भिंड में अधिक बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही सभी जिलों में गरज और हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

खरगोन, खंडवा, हरदा, बैतूल, निवाड़ी, छिंदवाड़ा, शिवनी, बालाघाट, पंढुना, टीकमगढ़, सीहोर और रायसेन में शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अत्यधिक बारिश होने की संभावनाएं हैं. शनिवार से अधिकतम जिलों में बारिश की गतिविधियां कम होंगी.

इन जिलों में होगी तेज बारिश
मौसम की जानकारी देते हुए मौसम वैज्ञानिक राम भारत नागर ने बताया कि राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, भोपाल, बैरागढ़, रायसेन, भीमबेटिका, सांची, श्योपुर कलां, दक्षिण ग्वालियर, उत्तरी शिवपुरी, कुनो, निवाड़ी, ओरछा, दक्षिण पन्ना, दक्षिण छतरपुर, उत्तरी टीकमगढ़ और कटनी में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मुरैना, दतिया, रतनगढ़, भिंड, सागर, दमोह, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, गुना, आगर, अशोकनगर, दक्षिणी शिवपुरी, उत्तरी ग्वालियर, उत्तरी छतरपुर, उत्तरी पन्ना, दक्षिणी टीकमगढ़, सतना, मैहर, उमरिया, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, हरदा, विदिशा, उदियागिरि में बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावनाएं हैं.

साथ ही झाबुआ, अलीराजपुर, धार, मांडू, बड़वानी, बावनगजा, खरगोन, महेश्वर, खंडवा, ओंकारेश्वर, इंदौर, देवास, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, नरसिंगपुर, जबलपुर, भेड़ाघाट, रीवा, मऊगंज, शहडोल, सिवनी, बालाघाट, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, अमरकंटक, डिंडोरी, मंडला और कान्हा में रात्रि समय हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं.

प्रदेश के तापमान में दर्ज की गई गिरावट

मध्य प्रदेश में मॉनसून सक्रिय है. प्रदेश के अधिकतम जिलों में बारिश हो रही है. जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. जहां बुधवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान गिर कर 35 तक पहुंच चुका है.

इस प्रकार रहा प्रदेश का तापमान

. खाजुराहो: 32.8 डिग्री
. भोपाल: 30.0 डिग्री
. इंदौर: 27.6 डिग्री
. पचमढ़ी: 24.8 डिग्री
. खंडवा: 26.5 डिग्री
. रायसेन: 29.0 डिग्री
. नर्मदापुरम: 29.0 डिग्री
. बैतूल: 25.0 डिग्री
. सिवनी: 26.2 डिग्री
. धार: 25.9 डिग्री
. सीहोर: 29.2 डिग्री
. खरगोन: 27.0 डिग्री
. ग्वालियर: 35.6 डिग्री
. रतलाम: 26.2 डिग्री
. शिवपुरी: 32.0 डिग्री
. उज्जैन: 27.5 डिग्री
. छिंदवाड़ा: 26.8 डिग्री
. नौगांव: 32.5 डिग्री
. अशोकनगर: 33.1 डिग्री
. दमोह: 30.0 डिग्री
. जबलपुर: 28.7 डिग्री
. मंडला: 28.0 डिग्री
. नीमच: 30.7 डिग्री
. सतना: 33.2 डिग्री
. रीवा: 32.4 डिग्री
. सागर: 28.3 डिग्री
. टीकमगढ़: 31.5 डिग्री
. सीधी: 30.6 डिग्री
. उमरिया: 28.3 डिग्री
. बड़वानी: 31.2 डिग्री
. मलंजखंड: 26.3 डिग्री
. सेओनी: 25.4 डिग्री
. सिंगरौली: 31.7 डिग्री
. निवाड़ी: 35.7 डिग्री
. छतरपुर: 34.5 डिग्री
. राजगढ़: 31.8 डिग्री
. कटनी: 30.6 डिग्री
. शहडोल: 29.6 डिग्री
. देवास: 28.9 डिग्री
. गुना: 29.6 डिग्री
. सजहानपूर: 29.2 डिग्री
. अनूपपुर: 24.0 डिग्री
. अगर मालवा: 30.1 डिग्री
. नरसिंहपुर: 32.0 डिग्री

Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Mp news



Source link

x