एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इंतजार में परेशान हो रहे थे यात्री, CISF ने किया कुछ ऐसा कि अब लोग बजा रहे तालियां
एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इंतजार में पैसेंजर्स का पसीना छूट जाता है. एयरपोर्ट लॉबी में हवाई यात्री फ्लाइट के इंतजार में घंटों-घंटों तक एक-दूजे का मुंह ताकते रहते हैं. अब जोधपुर एयरपोर्ट से ऐसा नजारा सामने आया है, जो लोगों को मोटिवेट करने जैसा है. यहां एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इंतजार में बैठे यात्रियों को देख सीआईएसएफ ने बडे़ ही कमाल का काम किया है. सीआईएसएफ ने यहां सुबह-सुबह ही यात्रियों से एक्सरसाइज कराना शुरू कर दिया. इससे यात्रियों के सफर के दौरान शरीर में किसी भी प्रकार का दर्द और अकड़न महसूस नहीं होगी. यह पहली बार है, जब विश्व स्तर पर इस तरह की मुहिम शुरू की गई है. अब जोधपुर एयरपोर्ट से इसके शानदार वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
@CISFHQrs,
An innovative initiative at Jodhpur airport.. by cisf.. quick exercise. Emphasising the importance of exercise in our life. We loved this activity #exercise #jodhpur #airportindia pic.twitter.com/2P8WHDPV0q— Dr. Swarupa Mitra (@drswarupamitra) January 13, 2025
CISF का एक्सरसाइज रूटीन
एक आईआईटी ग्रेजुएट और प्रोफेसर ने अपने एक्स हैंडल पर जोधपुर एयरपोर्ट से इस खूबसूरत पल को शेयर किया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट में देख सकते हैं कि कैसे हवाई यात्री सीआईएसएफ के जवानों संग एक्सरसाइज कर रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘आज एयरपोर्ट पर सबसे मजेदार अनुभव लिया, सीआईएसएफ ने फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्रियों से एक्सरसाइज करवाई और बोर्डिंग से पहले यात्रियों को फिट कर दिया, हालांकि मुझे थोड़ा संदेश हुआ, लेकिन अच्छा ज्यादा लगा’.
One of the most interesting airport experience happened today!
The security (@CISFAirport ) staff led the waiting passengers into few stretching exercises before their boarding! I was skeptical, but liked that it was pure stretching with no unnecessary bakwas!! #AirportStories pic.twitter.com/VmLFvtpCMV
— Materialistic Professor (@ProfMaterial) January 16, 2025
कई एयरपोर्ट पर यह मुहिम शुरू
गौरतलब है कि उत्तर भारत में बढ़ती ठंड के चलते कई एयरपोर्ट पर यह रूटीन फॉलो किया जा रहा है. जोधपुर के बाद अब इस मुहीम को देहरादून, श्रीनगर, ग्वालियर और उदयपुर एयरपोर्ट पर भी शुरू किया गया है. वहीं, हवाई यात्री सुरक्षा बल की इस मुहिम को बेहद पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस मुहिम पर जमकर तालियां बजा रहे हैं. इस पर एक ऑफिसर ने कहा है, ‘जिन-जिन एयरपोर्ट पर यह रूटीन लागू है, वहां से लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, क्योंकि फॉग की वजह से फ्लाइट में देरी हो रही है और यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, ऐसे में इस एक्सरसाइज से ठंड में ब्लड सर्कुलेशन में कोई समस्या नहीं होगी और इससे जवान से लेकर बूढ़े तक आराम महसूस करेंगे.