एयरपोर्ट पर यूट्यूबर ने खोली दुकान, बेच रहा था ऐसा सामान… तभी बैग लेकर पहुंचे 7 शख्स, फिर जो हुआ…


चेन्नई: एयरपोर्ट पर कई कांड होते हैं जो सुर्खियों में बने रहते हैं. यहां ज्यादातर केस स्मगलिंग के आते हैं. कई बार पुलिस स्मगलिंग के केस को खुद पर्दाफाश करती है तो कई बार किसी की मदद से अपराधियों को पकड़ती है. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला चेन्नई एयरपोर्ट से आया है. जहां एक यूट्यूबर ने एयरपोर्ट पर स्मगलरों की मदद के लिए एक दुकान ही खोल दी.

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरहब के मालिक मोहम्मद साबिर अली ने एक दुकान खोली. साबिर का मेन मकसद कथित तौर पर श्रीलंकाई सोने की तस्करी करने वाले गिरोह की मदद करना था. साबिर की दुकान खोलने में आर्थिक मदद अबू धाबी में रहने वाले गिरोह के एक सदस्य ने किया था. सूत्रों ने सीमा शुल्क विभाग की जांच का हवाला देते हुए कहा कि साबिर की मदद के रूप में 70 लाख रुपये दिए गए ताकि वह एयरपोर्ट पर दुकान ले सके.

पढ़ें- Parliament Session LIVE: मॉनसून में सदन का पारा हाई! NEET पर खूब मचेगी हाय-हाय, नए कानून पर खड़गे ने घेरा

दुकान की आड़ में हो रही थी तस्करी
सीमा शुल्क विभाग ने साबिर अली और उसके सात कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला है कि उन्होंने एयरपोर्ट के प्रस्थान लाउंज में स्थित दुकान के माध्यम से दो महीने के भीतर 167 करोड़ रुपये मूल्य के 267 किलोग्राम सोने की तस्करी में मदद की थी.

ऐसे कर रहा था तस्करी में मदद
सूत्रों ने कहा कि अली, जो 29 वर्षीय है और चेन्नई में रहता है, को गिरोह ने उसके यूट्यूब चैनल (शॉपिंगबॉयज़) के माध्यम से सोने की तस्करी के लिए मुखौटा बनने के लिए संपर्क किया था. गिरोह ने ही उसे खुदरा दुकान खोलने का आइडिया दिया था. सूत्रों ने जांच का हवाला देते हुए बताया कि साबिर अली को खुदरा व्यापार का कोई पूर्व अनुभव नहीं था, लेकिन अबू धाबी में एक श्रीलंकाई के माध्यम से सिंडिकेट द्वारा दिए गए एडवांस पैसे से वह एयरपोर्ट पर दुकान खरीदने में कामयाब रहा. कस्टम अधिकारियों के अनुसार, साबिर अली और एयरहब में उनके कर्मचारियों ने पिछले दो महीनों में लगभग 3 करोड़ रुपये का कमीशन कमाया.

Tags: Chennai news, Gold smuggling case



Source link

x